आज़मगढ़:नहीं मनाया रानीपुर रजमो पहिले पुर बस्ती के लोगों ने रक्षा बन्धन का पर्व

आमरण अनशन के पहले दिन मेडिकल टीम व डाक्टरों का
धरना स्थल पर जमावड़ा

रानीपुर राजमो आजमगढ़ 22 अगस्त 39 दलितों को थाना गंभीरपुर पुलिस द्वारा मारे जाने को लेकर 14 अगस्त से शुरू धरना आज आमरण अनशन में तब्दील हो गया आज पहले दिन मेडिकल टीम का अमला आधा दर्जन डाक्टरों के साथ धरना स्थल पर पहुंचा 61 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया 109 लोगों का मेडिकल चेकअप हुआ जनमानस में भारी आक्रोश दिखाई दिया हालाते यही बने रहे प्रशासन और शासन ने कोई ठोश निर्णय नहीं लिया तो स्थिति भयावह हो सकती है कई लोगों के हालात दयनीय बनते जा रहे हैं आखिर प्रशासन क्यों नहीं निर्णय नहीं ले पा रहा है यह समझ से परे है उप जिला अधिकारी मेहनगर धरना स्थल पर कल लम्बा समय बिताया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला दलितों ने आज रक्षाबंधन का पर्व विरोध स्वरूप नहीं मनाया अब देखिए आगे शासन और प्रशासन क्या करता है एक बात ध्यान में रखना होगा कि लोग अब आमरण-अनशन पर जा चुके हैं न्याय के साथ आमरण अनशन रत लोगों का जान बचाना भी जरूर है आज‌ धरना स्थल पर एहसान खान प्रदेश प्रवक्ता आजाद समाज पार्टी काशीराम के साथ धर्मवीर भारती पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभारी विधानसभा मेंहनगर जनार्दन एडवोकेट विधिक सलाहकार आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी विजयपाल चौहान जिला उपाध्यक्ष असपा राजू प्रसाद शास्त्री जिला महासचिव असपा हरिकुमार एडवोकेट अशीश कुमार सुग्रीव राम बिलास राजू समेत भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे

बाइट एहसान।खान प्रदेश प्रवक्ता आज़ाद समाज पार्टी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बनमनखी में सरकारी जमीन पर स्थित "इंदिरा चौक" का नाम बदल कर पूर्णियां सदर विधायक ने वहाँ अपने पिता का मूर्ति लगवाकर उसका नाम "मंगल चौक" कर दिया है जिसका उद्घाटन और अनावरण बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय के द्वारा होना प्रस्तावित

Sun Aug 22 , 2021
माननीय पूर्णियां सदर विधायक स्पष्टीकरण देंमाननीय उपमुख्यमंत्री बिहार स्पष्टीकरण देंमाननीय विधायक स्पष्टीकरण देंबिहार सरकार स्पष्टीकरणदें — एस एम झा पूर्णिया संवाददाता बनमनखी में सरकारी जमीन पर स्थित “इंदिरा चौक” का नाम बदल कर पूर्णियां सदर विधायक ने वहाँ अपने पिता का मूर्ति लगवाकर उसका नाम “मंगल चौक” कर दिया है […]

You May Like

advertisement