आज़मगढ़:आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम, उचित प्रबंधन एवं जल निकासी की उचित व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम, उचित प्रबंधन एवं जल निकासी की उचित व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

आजमगढ़।जनपद में 30 सितंबर दिन गुरुवार को आम आदमी पार्टी आजमगढ़ जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में 2 सप्ताह पूर्व हुए नगर में मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के तमाम मोहल्लों में जल जमाव को लेकर एवं भविष्य में फैलने वाले संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए उचित प्रबंधन एवं जल निकासी की उचित व्यवस्था एवं मुबारकपुर में डायरिया के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य महकमे में पहली विसंगतियों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने बताया की बारिश हुए 2 सप्ताह का समय गुजर चुका है लेकिन नगरपालिका अभी भी मूकदर्शक बन बैठा है। यदि तत्परता दिखाते हुए जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो संक्रामक बीमारियों की भयावहता से नगर वासियों को दंश झेलना पड़ सकता है जिला महासचिव इसरार अहमद ने कहा कि मुबारकपुर में फैली डायरिया का प्रकोप दिनों के दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन शासन-प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा है मेडिकल सुविधाएं एवं स्वास्थ्य संबंधित विसंगतियों यथाशीघ्र दूर करके पीड़ित व्यक्तियों तक समुचित मेडिकल सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाए यदि ऐसा करने में किसी भी तरह की ढिलाई बरती जाती है तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर पीड़ितों के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है। ज्ञापन सौंपने में जिला महासचिव इसरार अहमद, उमेश यादव, सुभाष यादव, अन्नू राय, संतोष सिंह, प्रियांशु, राजेश पाल, राजेश सिंह, तनवीर रिजवी, रामरूप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत जैसी अनोखी संस्कृति किसी देश की नही : नागेंद्र शर्मा

Thu Sep 30 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 छोटी बच्चियों ने मंच से दर्शाई हरियाणा की शादी ब्याह की रस्में।अपनी माँ बोली से जुडना है जरूरी : संतोष।राजकीय स्कूल कमोदा में हरियाणवी लोकसंगीत कार्यशाला का हुआ समापन। कुरुक्षेत्र, 30 सितंबर – हरियाणा कला परिषद अंबाला मंडल के अतिरिक्त निदेशक […]

You May Like

advertisement