आज़मगढ़: जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार


थाना- निजामाबाद
जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 10.01.2023 को उ0नि0 कुलदीप सिंह हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 0013/23 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम से सम्बन्धित जिला बदर अपराधी अभियुक्त मिर्जा अरबाज बेग पुत्र मिर्जा अरशद बेग निवासी मुस्लिमपट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ को किशुनपुर के पास से समय करीब 07.30 गिरफ्तार किया गया, जिसको माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट भू राजस्व आजमगढ के वाद सं0 339/2022 कम्प्यूटरीकृत बाद स0 D 202215060000339 स्टेट बनाम मिर्जा अरबाज बेग अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियत्रंण अधिनियम 1970 में उपरोक्त मिर्जा अरबाज बेग दिनांक 21.11.2022 को जिला बदर किया गया था तथा अभियुक्त को आदेश की एक प्रति तामिल कर नियमानुसार जनपद आजमगढ की सीमा से बाहर किया गया था लेकिन अभियुक्त उपरोक्त द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश उपरोक्त की अवहेलना की गयी और जनपद सीमा से बाहर करने के उपरान्त भी अभियुक्त अपने घर पर लगातार आ रहा है अभियुक्त द्वारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियत्रंण अधिनियम 1970 मे पारित आदेश का उलंघन किया गया है जो धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियत्रंण अधिनियम 1970 का अपराध है अभियुक्त मिर्जा अरबाज बेग पुत्र मिर्जा अरशद बेग निवासी मुस्लिमपट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ को कारण बताकर आज बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा माननीय न्यायालय चालान किया गया।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0- 0013/23 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मिर्जा अरबाज बेग पुत्र मिर्जा अरशद बेग निवासी मुस्लिमपट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ
आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 180/21 धारा 376/392/506 भादवि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
  2. मु0अ0सं0- 193/22 धारा 279/337/427 भादवि थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तार करने वाली टीम-
    1.उ0नि0 कुलदीप सिंह मय हमराह थाना निजामाबाद, आमजगढ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: लोगो के पैन कार्ड व आधार कार्ड को ऐडिट कर फर्जी तरीके से लाखों रूपये के लोन लेकर फजी बैंक खातो में ट्रान्सफर कर लोन के रूपये डकारने वाला अभयुक्त गिरफ्तार

Tue Jan 10 , 2023
लोगो के पैन कार्ड व आधार कार्ड को ऐडिट कर फर्जी तरीके से लाखों रूपये के लोन लेकर फजी बैंक खातो में ट्रान्सफर कर लोन के रूपये डकारने वाला अभयुक्त गिरफ्तार आवेदक साराांश अग्रवाल व ररषभ अग्रवाल ननवासीगण पत्थलगाांव नजला जशपरु छत्तीसगढ़ ने उच्चानधकारीगणो को प्राथथनापत्र प्राप्त हुए थेकी मेरे […]

You May Like

Breaking News

advertisement