आज़मगढ़:जिलाधिकारी ने किया बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा


विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
बुढ़नपुर आजमगढ़ 25 मई– जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गईl बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त एसडीएम, तहसीलदार तथा सिंचाई एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भाग लियाl
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ आने से पूर्व बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएl उन्होंने कहा कि बारिश से बंधों पर हुए कटाव को मिट्टी डालकर चुस्त दुरुस्त कर लिया जाएl उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए बंधों पर भी सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएl उन्होंने कहा कि बल्ली, पटरा, बांस आदि आवश्यक सामानों का स्टॉक अभी से कर लिया जाएl उन्होंने कहा कि जो बाढ़ चौकियां स्थापित की जाए, वहां पर कर्मचारियों की 03 पालियों में ड्यूटी लगाई जाए तथा वहां पर उपस्थिति रजिस्टर अवश्य रखा जाएl
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के सभी सीएचसी/पीएचसी और आवश्यक मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि बाढ़ आने पर होने वाली बीमारियां बुखार, डायरिया, डेंगू, कालाजार तथा चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखा जाएl उन्होंने कहा कि समय से बच्चों का टीकाकरण भी करा दिया जाएl उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग एवं दवाओं का स्प्रेडिंग किया जाना सुनिश्चित करेंl
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित हैंडपंपों के चबूतरे ऊंचा किया जाए तथा शौचालय एवं विद्युत की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर लेंl उन्होंने कहा कि झोपडी/मड़ईया वाले स्थानों पर विशेष रूप से प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि बंधे के ऊपर बने शौचालयों को भी समय रहते ठीक कर लिए जायेl उन्होंने कहा कि बंधों के हेवी रेन कट्स पर मिट्टी पिचिंग कार्य को बारिश से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो मनरेगा से भी कार्य किया जाना सुनिश्चित करेl
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से संभावित क्षेत्रों में जानवरों के लिए भूसे एवं चारे का भंडारण किया जाए तथा जानवरों का टीकाकरण भी समय से कराना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में नाव के संचालन का रूट एवं टाइम टेबल बनाकर जनता को अवगत कराएं, ताकि उन्हें आने-जाने में परेशानी न उठानी पड़ेl उन्होंने कहा कि बाढ़ में लंच पैकेट बांटने के साथ लाई, चना, नमक, गुड़ एवं बिस्कुट के पैकेट का भी भंडारण किया जाना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि सामानों की आपूर्ति हेतु आवश्यक टेंडर प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएl
जिलाधिकारी ने कहा कि बंधे से आबादी तक जाने वाले संपर्क मार्गों की 10 जून तक मरम्मत एवं पिचिंग के कार्य पूर्ण कर लिया जाएl उन्होंने कहा कि चौकी एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था को भी चेक कर लिया जाएl उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर आवश्यकतानुसार ट्रेनिंग भी दिलाना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएl जिलाधिकारी ने कहा कि तत्काल कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर ले, ताकि जरूरत पड़ने पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेl
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल विभागीय कार्य योजना को बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेl
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित करेंl वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:मुख्यमंत्री ने आइडीपीएल ऋषिकेश में बना 500 बेड के कोविड सेंटर का उद्घाटन किया

Wed May 26 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में डी.आर.डी.ओ. द्वारा स्थापित 500 बेड के अस्थाई कोविड केयर सेंटर (राइफलमैन जसवंत सिंह रावत, एम.वी.सी) का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।आधुनिक सुविधायुक्त इस कोविड केयर सेंटर में सभी बेड […]

You May Like

Breaking News

advertisement