आज़मगढ़:मण्डलायुक्त सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने कोविड-19 में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि, रखा दो मिनट का मौन

गाइड लाइन का अनुपालन अनिवार्य बनायें, स्वयं सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें, वायरस के आदान प्रदान का कारण न बनें: मण्डलायुक्त

  आज़मगढ़ |9 जून  मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं ने कोरोनावायरस की महामारी के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए कोराना वारियर्स सहित अन्य लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मण्डलायुक्त कार्यालय के सभागार में बुधवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त श्री पन्त ने कहा कि यद्यपि कि इस महामारी के प्रकोप में अपेक्षित कमी होने के कारण लाॅकडाउन में आवश्यकतानुसार छूट दी गयी है, परन्तु संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि कोविड-19 के सम्बन्ध जारी गाइडलाइन का अनुपालन अपने लिए अनिवार्य बनायें तथा स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है या गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो ऐसे लोगों को विनम्र भाव से कोरोनावायरस की भयावहता के बारे में बतायें तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरुक और प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आपके स्तर से लापवाही होती मिलने पर किसी के द्वारा सावधानी बरतने के लिए कहा जाता है तो वह निश्चित रूप से आपका आपके परिवार का हितैषी है, उसके प्रति नकारात्मक सोच नहीं रखनी चाहिए, बल्कि सहज भाव से उनके सुझावों को स्वीकार करना चाहिए।

  मण्डलायुक्त श्री पन्त ने सभी लोगों से कहा कि मास्क अवश्य लगायें तथा एक दूसरे से पर्याप्त दूरी भी बनाये रखें ताकि इस वैश्विक महामारी के संक्रमण के पुनः प्रसार की संभावनाओं को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रायः हम छींकने और खांसने वालों के प्रति ही सजग रहते हैं, जबकि कोरोनावारस होने की संभावना हर किसी में बनी रहती है तथा यह वायरस किसी भी व्यक्ति से हमें तथा हमसे किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। ऐसी स्थिति में कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जाय तथा अपनी असावधानी और लापरवाही की वजह से कोरानावायरस के पारस्परिक आदान प्रदान का कारण न बनें।

  इस अवसर पर अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र व सन्तोष कुमार वैश्य, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, उप निदेशक समाज कल्याण सुरेशचन्द, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता ओम प्रकाशन पाण्डेय, विनोद कुमार त्रिपाठी, सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष त्रिभुवनपति तिवारी, मन्त्री अजीत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, शेषमणि तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:ब्लाक प्रमुख की उम्मीदवार सपा से होगी रीना सिंह दोहरे

Wed Jun 9 , 2021
कन्नौज जनपद कन्नौज के जलालाबाद ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख के पद पर समाजवादी पार्टी ने सपा प्रत्याशी के रूप में रीना सिंह दोहरे के नाम पर मोहर लगाई है l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन पर जलालाबाद ब्लाक से ब्लाक प्रमुख की दावेदारी […]

You May Like

advertisement