आज़मगढ़:भारी बारिश से चलते सिधारी चौराहे की सड़क धसी प्रशासन द्वारा मरम्मत का काम जारी

भारी बारिश से चलते सिधारी चौराहे की सड़क धसी प्रशासन द्वारा मरम्मत का काम जारी

आजमगढ़ : भारी बारीश शहर के चलते कई कालोनियों में जलजमाव से जनता परेशान है वही व्यस्त मार्ग भी धोखा दे रहे हैं शहर के व्यस्त शारदा चौराहा ध्वस्त हो गया। नगर पालिका और सिंचाई विभाग की तरफ से मरम्मत का काम जारी है। शहर के तीन तरफ से घेर कर बहने वाली तमसा नदी इस समय विकराल रुप के चलते लोगों के परेशानी के साथ काफी दहशत में है इसके अलावा शहर के आसपास के निचले इलाके में पानी पहले नदी की तरफ निकल जाते थे वह भी नदी के बढ जाने नदी का पानी शहर के अन्दर आ रहा है नदी के बढ़ाव के चलते इलाकों में पानी तेजी से बढ रहा हैं। जिससे कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। इसके अलावा आसपास के नालो व पोखरियों और गड्ढों को भी पाट कर प्लॉटिंग करने से समस्या विकराल हो गई। प्रशासन की तरफ से कई पंपों को लगाकर पानी निकालने का काम जारी है। लेकिन अभी यह बहुत काम की नहीं साबित हो रही है। धीरे-धीरे ही सही पानी निकालने का प्रयास जारी है लेकिन आज हद तब हो गई जब तमसा नदी के ऊपर बने सिधारी पुल के पास शारदा तिराहा अचानक धंस गया। शहर के कई इलाकों को जोड़ने के साथ यह रोड मऊ जनपद की तरह भी जाता है। व्यस्त रोड होने के चलते आवागमन बाधित हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस समस्या को प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस काम नहीं किया गया जिसके चलते बाढ की समस्या से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:नवागंतुक कोतवाल का फूल माला पहनाकर किया स्वागत

Wed Oct 6 , 2021
नवागंतुक कोतवाल का फूल माला पहनाकर किया स्वागत कन्नौज । कोतवाली छिबरामऊ के नवागंतुक कोतवाल जय प्रकाश शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । भारतीय किसान यूनियन (किसान) के पदाधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट व वार्ता की । वार्ता के दौरान संगठन के विधिक सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement