आज़मगढ़।अवैध शराब बनाने के कारखाने पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे अपमिश्रित शराब ड्रमो मे तथा खाली शीशी बोतल, नकली रैपर व अन्य वस्तुए हुआ बरामद


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह व उ0नि0 सुनील कुमार सरोज व उ0नि0 वीरेन्द्र यादव मय हमराहियान के अपराध एवं अपराधियों तथा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अभियुक्त अजय कुमार यादव उर्फ सुड्डू पुत्र रामभवन यादव साकिन ग्राम सरावा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को जो थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 58/21 धारा 419/1420/272/273/120बी भादवि व 60(ए) आबकारी अधि0 का वांछित अभियुक्त है को दिनांक 15.05.21 को थाना दीदारगंज अन्तर्गत गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर ग्राम मित्तुपुर थाना पवई अन्तर्गत अवैध शराब बनाने के कारखाने को पकड़ा गया जिसमे भारी मात्रा मे अपमिश्रित शराब ड्रमो मे तथा खाली शीशी बोतल नकली रैपर व अन्य वस्तुए बरामद हुई तथा अपने साथ इस कार्य मे अपने कई साथियो का नाम बताया जिनके विरुद्ध गिरफ्तारी की गयी है तथा शेष अभियुक्तो के खिलाफ गिरफ्तारी जारी है ।
पुछताछ¬ पर अभियुक्त अजय कुमार यादव उर्फ सुड्डू निवासी रामभवन यादव साकिन ग्राम सरावा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ अपने जुर्म को स्वीकार करते हुये अवैध शराब बनाने व परिवहन करने मे अपने कई साथिंयो का नाम बताया जिसमे प्रमुख रुप से 1.मोतीलाल गुप्ता, 2.राजेश अग्रहरि, 3.दुर्गविजय सिंह, 4.बृजेश सिंह उर्फ कल्लू , 5. संजय सोनी, 6.किशन यादव, 7.रवि यादव, 8.रणजीत यादव, 9.राहुल यादव, 10.श्यामलाल यादव, 11.बालकिशुन राजभर, 12.विपिन कुमार व अन्य साथियों का नाम बताया जो साथ मिलकर शराब बनाने व परिवहन करने का कारोबार करते थे ।
पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0 58/21 धारा 419/1420/272/273/120बी भादवि व 60(ए) आबकारी अधि0 थाना पवई जनपद आजमगढ ।
  2. मु0अ0सं0 59/21 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भादवि व 60(ए) आबकारी अधि0 थाना पवई जनपद आजमगढ ।
    नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
    अजय कुमार यादव उर्फ सुड्डू पुत्र रामभवन यादव साकिन ग्राम सरावा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
    बरामदगी
    05 अदद प्लास्टिक के ड्रम में कुल 1040 लीटर स्प्रीट व 16320 पावर हाउस देशी शराब मसालेदार का लेबल ,354 अदद विन्डीज देशी शराब मसालेदार का लेबल, 87 अदद विन्डीर्स नम्बर-01 देशी शराब मसालेदार का लेबल ,59 अदद विन्डीज लाइन देशी शराब मसालेदार का लेबल, 31 अदद बार कोड व 465 अदद बैग पाइपर अंग्रेजी शराब का लेबल, 429 अदद मैगडाबल नं0-01 अंग्रेजी शराब का लेबल , 4236 अदद थ्री एक्स देशी शराब का लेबल व 57 अदद मैजीक मोमेन्ट अंग्रेजी शराब की खाली शीशी , 43 अदद रायल स्टेज अंग्रेजी शराब की खाली शीशी , 29 अदद मैगडाबल अंग्रेजी शराब की खाली शीशी , 15 अदद बोदका अंग्रेजी शराब की खाली शीशी , 115 अदद ब्लण्डर प्राइड अंग्रेजी शराब की खाली शीशी , 13 अदद सीगनेचर अंग्रेजी शराब की खाली शीशी ,208 अदद इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की खाली शीशी , 71 अदद बैग पाइपर अंग्रेजी शराब की खाली शीशी , 25660 अदद प्लास्टिक की खाली पौवा शीशी व 14676 अदद ढक्कन व 19 अदद लोहे का बड़ा ड्रम व 40 अदद छोटा बड़ा प्लास्टिक का गैलन व 05 किग्रा यूरिया व 05 किग्रा गुड व 01 अदद अर्वन कुलर्ज कार बरंग सफेद बिना नम्बर जिसकी डिग्गी से 10-10 लीटर की 02 अदद प्लास्टिक की गैलनों में भरी हुई स्प्रीट व 260 अदद खाली शीशी देशी शराब की मय ढक्कन सहित व 205 अदद पावर हाउस देशी शराब का लेबल व 59 अदद घरेलू/कामर्सियल गैस सिलेण्डर एवं 01 अदद महेन्द्रा मार्शल डीआई रायल बरंग इस्लेटी नम्बर यू0पी0-62 वी0-9880 जिसके अन्दर से 10-10 लीटर की 02 अदद प्लास्टिक की गैलनों में भरी हुई स्प्रीट व 200 अदद खाली शीशी देशी शराब की मय ढक्कन सहित व 325 अदद पावर हाउस देशी शराब का लेबल

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़।27 शीशी देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Sun May 16 , 2021
निजामाबाद में एक व्यक्ति अपने मकान के बाहर टीनशेड के नीचे देशी शराब बेच रहा है । इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराहीयान द्वारा मौके पर पहुचकर पवन कुमार सोनी पुत्र बड़कू निवासी नईसड़क कस्बा निजामाबाद आजमगढ़ को 27 शीशी देशी शराब के साथ समय 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement