आज़मगढ़:आजादी के कितने वर्षों बाद भी अपने देश में जो ताना-बाना बनना चाहिए जो नहीं बन पा रहा- शिवमोहन शिल्पकार

लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा 75वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ कलेक्ट्री कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय पर मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता इजहार अहमद उर्फ तिरंगा एवं संचालन रामसरन राम ने किया कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया संबोधन करते हुए कहा कि देश की आजादी उन महान वीर सपूतों की देन है जो हमें आजादी मिली भारत के लोगों द्वारा इन लोगों को याद किया जाएगा आने वाली हमारी पीढ़ियां भी इनको स्मरण करती रहेगी चंद्रशेखर आजाद, शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव ,राजगुरु ,सुभाष चंद्र बोस जैसे महान क्रांतिकारियों की देन है कि हमारा भारत 15 अगस्त 19 47 को अंग्रेजों द्वारा भारत को आजाद किया गया उनको वह डर समा गया कि हमारे आने वाली नस्ल विश्व में नहीं रह जाएंगे अपने जनजीवन से भयभीत होकर अंग्रेजों ने भारत को आजाद कर दिया भारतीय जनता द्वारा वीर सपूतों को सदैव उनको याद करती है आगे भी करती रहेगी आज के समय खेद का विषय है कि आजादी कितने वर्षों बाद भी अपने देश में जो ताना-बाना बनना चाहिए जो बन नहीं पा रहा है सबसे बड़ी बात है कि सरकारें तो है बदली जा रही हैं परंतु यहां की व्यवस्था पालिका नहीं बदल रही है आज यहां गवर्नमेंट सर्वेंट के रूप में काम कर रही हैं यही सर्वेंट गवर्नमेंट बन गया है अगर जल्द से जल्द व्यवस्था पालिका सुधारने का काम नहीं किया गया तो बहुत जल्द ही देश में एक बड़ी क्रांति आएगी जब देश के काले अंग्रेजों को अपनी औकात का पता चल जाएगा जो भारतीय लोग विदेशी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं तो इस देश के काले अंग्रेजों का भी दमन कर सकते हैं आज हम लोगों को संकल्प लेना होगा कि भारत के लोकतंत्र संविधान की रक्षा सदा करते रहेंगे चाहे उसके लिए अपने प्राणों को भी नौ छावर करना पड़ जाए तो पीछे नहीं हटेंगे भारतीय संविधान के महानायक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब द्वारा गरीब वंचित शोषित ओं को जो अधिकार दिया है सबका सम्मान सबका अधिकार दीया है उस को सदैव जीवित रखने का प्रयत्न किया जाएगा!
कार्यक्रम उपस्थित पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता गण:- सर्वश्री:- गगन निषाद, अभिषेक निषाद, दिव्यांशु विश्वकर्मा, कमला राम, वीरेंद्र कुमार, सुनील विश्वकर्मा, प्रियांशु विश्वकर्मा, अयान, रमेश विश्वकर्मा, रविशंकर, बी,डी, कुमार, अमन गोंड, अनन्या गोंड, सूर्य प्रकाश सिंह, रामलगन विश्वकर्मा आदि समेत अनेक लोग उपस्थित रहे!
भवदीय
शिवमोहन शिल्पकार
प्रदेश अध्यक्ष
पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ
लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश
मोबाइल, नंबर, 9473834171,98020370

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:नगर पालिका का जर्जर भवन का बरजा गिरा चपेट में आने से युवक हुआ घायल

Mon Aug 16 , 2021
आजमगढ़ |नगर पालिका कार्यालय पर तेज बारिश के दौरान नगर पालिका के बाहर का क्षतिग्रस्त बरजा गिरा जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका इलाज सदर जिला अस्पताल में चल रहा है सूत्रों की मानें तो नगरपालिका कार्यालय का मकान जर्जर हो चुका है नगर पालिका […]

You May Like

advertisement