आज़मगढ़।रेडां साधन सहकारी समिति क्रय केंद्र पर तौल के नाम पर पल्लेदारी के नाम पर 50 रुपया लेने से किसानों में उबाल


रेडां साधन सहकारी समिति क्रय केंद्र पर तौल के नाम प्रति क्विंटल 50 रुपया लिए  जाने से किसानों में उबाल

मेहनगर तहसील के अधिकांश  क्रय केंद्रों पर गेहूं लौत न होने से किसान परेशान।

वैशवारा संवाददाता, मेहनगर :

क्रय केंद्रों पर गेहूं लौत न होने से किसान परेशान हैं। सरकार लक्ष्य पूरा करने के लिए भले ही तमाम व्यवस्थाएं दें, लेकिन धरातल पर अधिकारी की मनमानी से शासन की व्यवस्थाएं नाकाम साबित हो रही हैं। क्रय केंद्रों पर हजारों क्विटल गेहूं बिकने के लिए तैयार हैं, लेकिन रेडां साधन सहकारी समिति केन्द्र पर किसानो को बोरा न होने का हवाला देकर किसानों को दौड़ाया जा रहा है। ऐसे में किसान अपनी गेहू की फसल को लेकर परेशान है  वही जो गेंहू क्रय किया जा रहा है प्रति क्विंटल 50 रुपया पल्लेदारी के रुप  मे लिए जाने से क्षेत्र के किसानों मे आक्रोश व्याप्त है जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हुई है। शासन के आदेश के मुताबिक 15 मई तक खरीद होगी। ऐसे में किसान गेहूं लेकर क्रय केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन साधन सहकारी समिति रेडां क्रय केंद्र पर केन्द्र प्रभारी की मनमानी से किसान गेहूं लेकर केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। जिससे किसानों में आक्रोश है। किसानों का आरोप है कि क्रय केंद्र प्रभारी कोरोना के चलते बोरा न होने का हवाला दे रहे हैं।राजपाल सिंह, , ग्राम उसरी,निवासी किसान ने कहा कि करीब 5 एकड़ भूमि है। छोटे काश्तकार हैं। करीब 50 क्विटल गेहूं तौल कराना है। पिछले एक सप्ताह से बगवाड़ा केंद्र पर तौल के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन रेडां साधन सहकारी समिति केन्द्र प्रभारी कोई न कोई न हवाला देकर लौटा दे रहे है। गेहूं खराब होगा तो किसकी जिम्मेदारी होगी ।हरि प्रसाद, किसान, गोपालपुर निवासी किसान ने कहा कि मौसम खराब हो रहा है, कटाई देर में हुई है। घर के लिए बचाकर करीब 100 क्विटल गेहूं तौल करानी है। कई दिन से चक्कर लगा रहा हूं, मगर केंद्र पर तौल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कितनी बार भाड़ा लगाकर हम क्रय केंद्र पर पहुंचें।राजेश पासवन पट्टी ग्राम निवासी किसान ने कहा कि प्रति क्विटल 60 रुपये अतिरिक्त लिया जा रहा है। सरकारी क्रय केंद्रों पर तौल कराने का क्या फायदा है। रावेद्र सिंह ग्राम भीटकाशो निवासी किसान ने कहा कि कोरोना टाइम चल रहा है। इसके बाद भी तौल को लेकर लापरवाही हो रही है। करीब 50 क्विटल गेहूं तौल कराने के लिए दस दिनों से रेडां साधन सहकारी समिति केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। खरीद करने के बजाय बोरा न होने का हवाला देकर लौटाया जा रहा है। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या।पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री, समर्थकों के नहीं थम रहे आंसू

Sat May 8 , 2021
पंडित सिंह के अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब,सांसद बृजभूषण ने दिया कंधा वैशवार न्यूज ब्यूरो अयोध्या  अयोध्या जी स्थित सरयू नदी किनारे पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार देर शाम किया गया।मंत्री के अंतिम दर्शन के लिये जनसैलाब उमड़ पड़ा,गोण्डा से लेकर अयोध्या तक जन सैलाब रहा।कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण […]

You May Like

advertisement