आज़मगढ़ : फारार 02 गैगेस्टरो के घर पर डुगडुगी बजवाकर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा


थाना तरवां
फारार 02 गैगेस्टरो के घर पर डुगडुगी बजवाकर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा
माननयीय न्यायालय गैगेस्टर कोर्ट आजमगढ़ के आदेशनुसार 82 द0प्र0सं0 ( कुर्की उदघोषणा ) की नोटिस चस्पा की गयी। मु0अ0सं0 395/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ़ की विवेचना थानाध्यक्ष तरवां बसन्त लाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त मे वाछित अभियुक्तो 1. अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर 2. रूदलराम पुत्र शिवमुनी राम सा0 हरिदासपुर काशी थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर के घर व मिलने वाले स्थानो पर कई बार दबिश दी गयी नहीं मिले तत्पश्चात माननयीय न्यायालय गैगेस्टर कोर्ट आजमगढ़ के आदेशनुसार 82 द0प्र0सं0 दिनांक 21.03.23 को उ0नि0 जावेद अख्तर,मय हमराह द्वारा वांछित अभियुक्त 1. अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के मकान के दरवाजे पर तथा सर्वविदित स्थानों पर डुगडुगी बजवाकर व्यापक प्रचार प्रसार व मुनादी के पश्चात नोटिस 82 सीआरपीसी को चस्पा किया गया। तत्पश्चात प्रस्थान कर अभियुक्त रूदलराम पुत्र शिवमुनी राम सा0 हरिदासपुर काशी थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर के मकान के दरवाजे पर तथा सर्वविदित स्थानों पर डुगडुगी बजवाकर व्यापक प्रचार प्रसार व मुनादी के पश्चात नोटिस 82 सीआरपीसी का चस्पा किया गया। उक्त दोनो अपराधियों द्वारा गैंग बनाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। जिसके संदर्भ में पूर्व में थाना मेहनगर में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गयी थी तथा इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गैगेंस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। लगातार दबिश के पश्चात उक्त दोनो अपराधी फरार चल रहे थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: छात्र- छात्राओं ने जानी ब्रह्मांड के रहस्य को जानने की ट्रेनिक,

Thu Mar 23 , 2023
छात्र-छात्राओं ने जानी ब्रह्मांड के रहस्य को जानने की टेक्निकसंवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानीएमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागीय परिषद तथा महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में विज्ञान विषय के छात्र छात्राओं हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया आयोजन के […]

You May Like

Breaking News

advertisement