आज़मगढ़: फैशन शो और ग्लैम ब्यूटी, पेजेंट बीस राज्यो के पोशाकों के पहनावे का कार्यक्रम हुआ संपन्न

फैशन शो और ग्लैम ब्यूटी, पेजेंट बीस राज्यो के पोशाकों के पहनावे का कार्यक्रम हुआ संपन्न।

मिस आजमगढ़ मुस्कान आनंद और मिस ग्लैम संयोगिता तात्या रही।

आजमगढ़। जनपद में फैशन शो और ग्लैम ब्यूटी, पेजेंट के तत्वाधान में बीस राज्यो के पोशाकों के पहनावे का कार्यक्रम सहर से सटे सिधारी स्थित मऊ रोड पर प्रकाश मैरेज हाल में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन और आयोजन सुप्रिया भारती के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे चेयरमैन शीला श्रीवास्तव और उनके पुत्र हनी श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन इंदिरा जायसवाल और जगदीश साहू का स्वागत स्वदेशी भारती और उनकी पत्नी विद्या देवी ने माला पहनाकर और अंग वस्त्र भेंट कर किया।जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना के साथ की गई।कार्यक्रम में स्टेज प्रजेंट में ट्रेडिशनल राउंड वेस्टर्न राउंड और इविनिंग गाउन वॉक का आयोजन किया गया। जिसमे बीच बीच में बच्चो के द्वारा डांस का भी कार्यक्रम किया गया। फैशन शो जिला स्तर और ग्लैम ब्यूटी पेजेंट यूपी स्तर किया गया। जिसमे अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ, और बनारस से कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इसके अलावा पाच बच्चियों ने भी हिस्सा लिया।जिसमें सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिसमे दो विजेता रही। मिस आजमगढ़ का खिताब मुस्कान आनंद और मिस ग्लैम का संयोगिता तात्या को पुरस्कार देकर नवाजा गया।मिस आजमगढ़ मुस्कान आनंद ने कहा को उनके बचपन का सपना पूरा हुआ है और इसके लिए उन्होंने सुप्रिया और अपने माता पिता को धन्यवाद दिया। जनपद की ही रहने वाली मिस ग्लैम का खिताब पाने के बाद संयोगिता तात्या ने कहा कि ये मेरा बहुत ही बड़ा सपना है इसे मै और भी आगे ले जाना चाहती हू। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे चेयरमैन शीला श्रीवास्तव के पुत्र हनी श्रीवास्तव ने सुप्रिया भारती के द्वारा किए गए कार्यक्रम की काफी सराहना की और कहा कि ये जनपद के लिए एक तरह से नया है। और सुप्रिया और लखनऊ से चल कर आयी उनकी टीम को बधाई दी जिनकी मदद से ये कार्यक्रम किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: हुनर संस्थान द्वारा प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रांगड़ में 20 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

Fri May 27 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक हुनर संस्थान द्वारा प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रांगड़ में 20 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ। आजमगढ़।जनपद मेरे रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ” हुनर संस्थान द्वारा आयोजित 20 दिवसीय समर कैंप का आज भव्य शुभारंभ प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रांगण […]

You May Like

advertisement