आज़मगढ़:पचास हजार का इनामी शराब व्यवसाई पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

पचास हजार का इनामी शराब व्यवसाई पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र माहुल के फुलवरिया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास गुरुवार की भोर में माहुल में जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी नदीम पुत्र शईद निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया । जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहरीली शराब से हुई मौत कांड में धरपकड़ के तहत पुलिस आरोपी नदीम की तलाश कर रही थी । इसी दौरान अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अण्डरपास के पास में ही आरोपी नदीम और पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। पुलिस पर फायर करके भाग रहे आरोपी पुलिस की गोलीबारी में पैर में लगने से आरोपी नदीम घायल हो गया । पुलिस ने घेराबंदी कर नदीम को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया घायलअवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में सरकारी ठेके के अनुज्ञापी रंगेश यादव तथा ठेके के सेल्स मैन तथा अन्य सहयोगी साथीयों के साथ मिलकर ठेके की आड़ मे व मेडिकल स्टोर संचालित करने के आड़ मे मिलावटी शराब बनावाने व बिक्री करवाने की बात को स्वीकार की है यह भी बताया उपरोक्त द्वारा पैसे की लालच मे मिलावटी शराब को उसके शीशी के उपर फर्जी रैपर/स्टीकर तथा बारकोड लगाकर नकली अपमिश्रित शराब को असली शराब के दाम पर लोगो को बेच देते है। और यह शराब फ्लैवर युक्त होती है। सभी लोग मिलकर यह धन्धा करते है। मिलावटी शराब बेचने से जो भी लाभ मिलता है हम सब लोग आपस मे मिलकर बाट लेते है। मेरे पास टाटा की कार, व मारूती वैन तथा फहीम के मोटरसाइकिल है इन्ही गाड़ियो से हम लोग अवैध मिलावटी शराब लाकर देशी शराब के ठेके मे तथा अन्य स्थानों पर पहुंचाते है। उक्त मिलावटी शराब व दवाई बनाने का मेरे ही द्वारा पैकिंग के मशीन रैपर, स्टीकर, बारकोड व अन्य सभी चीजों की खरीदारी की जाती थी। आज मै कही भागने के फिराक मे था कि आप लोगो ने पकड़ लिया। साहब अपनी सुरक्षा के मै अपने पास पिस्टल और कारतूस रखता था। घायल स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया

बाईट- पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :बीकापुर पुलिस द्वारा जलालपुर तिराहे पर चलाया गया सघंन चैकिंग अभियान

Thu Feb 24 , 2022
अयोध्या:————–बीकापुर पुलिस द्वारा जलालपुर तिराहे पर चलाया गया सघंन चैकिंग अभियानमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याअयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत क्षेत्र में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट उड़नदस्ता शिवानंद सिंह के आदेश पर बीकापुर क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी के सर्वेक्षण में कोतवाली पुलिस द्वारा जलालपुर तिराहे […]

You May Like

Breaking News

advertisement