आज़मगढ़: वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संगठन ने आरटीई के तहत प्रवेश एवं शुल्क प्रतिपूर्ति को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

रिर्पोट पदमाकर पाठक

वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संगठन ने आरटीई के तहत प्रवेश एवं शुल्क प्रतिपूर्ति को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।

आजमगढ़।जनपद के वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच आरटीई के तहत प्रवेश एवम शुल्क प्रतिपूर्ति की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।ज्ञापन सौंपने आए
वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संगठन का कहना था कि आरटीई के अन्तर्गत प्रतिवर्ष विद्यालयों में कक्षा के अनुरूप 25 प्रतिशत प्रवेश लिया जाता है। परन्तु उसकी शुल्क प्रतिपूर्ति विगत तीन वर्षों से नहीं दी जा रही है तथा विद्यालयों में 25 प्रतिशत से अधिक नाम चयनित कर दूसरे वार्ड एवं ग्राम सभा के बच्चों का नाम चयन कर भेजने के कारण विद्यालय तथा अभिभावक दोना परेशान हो रहे है। जबकि आरटीई के अन्तर्गत अपने वार्ड एवं ग्राम सभा के चयनित बच्चों का ही प्रवेश देने का नियम है। वही शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान न होने के कारण विद्यालय में अनेकानेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जबकि कोविड के कारण विद्यालय की स्थिति विगत दो वर्षों से बहुत ही दयनीय हो गयी है। जिसके कारण विद्यालयों के बिजली का बिल, अध्यापको का वेतन आदि देने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। संगठंन ने मांग की है की जल्द से जल्द विद्यालयों को शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान करवाने एवं दूसरे वार्ड व ग्रामसभा तथा 25 प्रतिशत से अधिक बच्ची के चयन पर रोक लगाने की कृपा करे ताकि विद्यालय सुचारू रूप से चल सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ :ऑटो रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश ने डीएम को सात सूत्रीय मांग का पत्रक सौंपा

Mon Jul 4 , 2022
रिर्पोट पदमाकर पाठक ऑटो रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश ने डीएम को सात सूत्रीय मांग का पत्रक सौंपा। आजमगढ़।ऑटो रिक्शा चालकों ने अपनी सात सूत्रीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।ऑटो रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश का कहना था की संगठन के अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक के साथ की […]

You May Like

Breaking News

advertisement