आज़मगढ़:गौरव राय को उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के पि. एवं अ.पि.प्रको.प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने किया सम्मानित


लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में नवरंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवी ब्लॉक पल्हनी तहसील सदर आजमगढ़ के प्रबंधक मौके पर ना होने के कारण उनके भाई गौरव राय को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया उन्हें श्री भगवान विश्वकर्मा जी एवं महामानव भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर साहब का चित्र के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके कार्य से अन्य प्रमुख स्कूलों के प्रबंधकों को दर्पण का काम करेगा इस नाते समाज में फैली दुराचार एवं कुर्तियों पर अंकुश लगेगा श्री शिल्पकार ने बताया कि आज देश के इस वैश्विक महामारी करो ना नामक बीमारी के समय अपने कॉलेज के 1275 छात्र छात्राओं का 1 वर्ष का फीस माफ कर समाज में शिक्षा के मंदिर का अलंकृत कार्य किया जिससे गरीब वंचित शोषित वर्गों में शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट पैदा ना हो उन बच्चों के अभिभावकों को यह ना लगे अगर पैसा नहीं है तो बच्चे पढ़ नहीं पाएंगे इस प्रश्न पर अपने छात्रों के फीस माफ कर एक बड़ा कदम नवरंग कॉलेज द्वारा लिया गया जिससे समाज में एक मजबूत इतिहासिक कार्य किया समाज में बहुत से बड़े-बड़े कालेज हैं परंतु किसी ने इसका पहल नहीं किया मैं उन प्रबंधकों से भी यह आग्रह करूंगा की आज जो सामाजिक पहल नवरंग कालेज के प्रबंधक कमेटी ने किया है वह आप लोग भी करें ताकि समाज में शिक्षा का मंदिर सदैव अलंकृत होता रहे!
कार्यक्रम में उपस्थित लोजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण:- सर्वश्री भरत लाल मद्धेशिया, बेदी लाल वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मन्नूलाल जायसवाल, इज़हर अहमद उर्फ तिरंगा, सागर अहमद, राम सरन राम समेत आदि लोग उपस्थित रहे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:राज्य सूचना आयोग के उप सचिव के आदेश का नहीं है कोई माने ,छत्तीस वर्षों से आंचल कार्यालय/ कर्मचारियों/ आलाधिकारियों के मकड़जाल में फंसा है भूस्वामी - श्याम लाल दास

Wed Aug 4 , 2021
पूर्णिया संवाददाता जिले में भू विवाद का मामला लगातार गहराता जा रहा है। भू-माफियाओं के आंतक से आम आदमी उतना परेशान नहीं हैं जितना कि अंचल कार्यालय के बाबूओं और कर्मचारियों से परेशान हाल है। भू विवाद से सम्बंधित जितना मामला पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंचल कार्यालय में है शायद किसी […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us