आज़मगढ़: बकरे की निर्दयता पूर्वक की हत्या थाने पर पीड़ित ने दिया तहरीर थानेदार ने पीड़ित का 151 चालान

बकरे की निर्दयता पूर्वक की हत्या थाने पर पीड़ित ने दिया तहरीर थानेदार ने पीड़ित का 151 चालान

आजमगढ़:थाना रौनापार के थाना अध्यक्ष समेत अन्य विपक्षी गणों द्वारा आर्थिक मानसिक और सामाजिक शोषण लगातार किया जा रहा है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय आजमगढ़ को पीड़ित द्वारा दिया गया है परंतु उस पर कोई भी सक्रिय कार्रवाई न होने के कारण उक्त विपक्षियों का मनोबल बढ़ा हुआ है जिसका यह नतीजा रहा कि दिनांक 16 दिसंबर 2022 को रामसरन राम के बकरे को संध्याकाल पर विपक्षीयो द्वारा उठाकर लेकर गए जिसे गांव के कुछ लोगों ने देखा और बताया भी ठंडी का महीना होने के कारण रात में भी लोगों द्वारा खोजबीन किया गया परंतु कहीं अता-पता बकरे का नहीं चला प्रातः सुबह 17 तारीख को देखा कि बगल के पोखरी में बकरे को मारकर निर्दई पूर्वक उसके आंखों को भोड़ दिया गया था बेजुबान जानवर के साथ इस प्रकार का अत्याचार करना एक तरह से भय पैदा करने के समान है इसी घटना डायल 112 पुलिस को दी गई फिर थाने पर बुलाया गया और रात्रि को 9:00 बजे फिर वापस भेज दिया गया फिर पुलिस अधीक्षक से वार्ता के बाद दूसरे दिन पीड़ित परिवार थाने पर गए|बरम बाबा के स्थान पर कसम खाने की बात हुई पीड़ित कसम खाने को तैयार हुए तो विपक्ष जाने से इंकार कर दिया गवाह ने अपना जब बयान एसआई राजेंद्र यादव के समस्त देने लगा तो उसे मारपीट कर हवालात में बंद कर दिया गया साथ ही मेरे कार्यकर्ता रामसरन पीड़ित सुनीता देवी को भी बंद कर दिया गया जिसके बाद 151 में उसी दिन का चालान सगड़ी तहसील को कर दिया गया जिसकी समस्त जानकारी मोबाइल फोन द्वारा आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक को दिया गया आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उपस्थित होकर सुनीता देवी एवं उनके परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है इस प्रकार की घटना से पूर्वांचल जनमोर्चा के लोग काफी दुखी है हम लोग मीडिया बंधु के माध्यम से माग करते हैं जल्द से जल्द दोषियों के विरूद्ध सकारात्मक कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करें ताकि समाज में न्याय संगत व्यवस्था बनी रहे जो सरकार की मंशा आम जनता के लिए स्पष्ट रूप से बनी रहे समय रहते कार्रवाई अगर संभव नहीं हुई तो निश्चित रूप से पूर्वांचल जनमोर्चा इस मामले को उत्तर प्रदेश सरकार के सामने अपने धरना प्रदर्शन के माध्यम से रखेगी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन और शासन की रहेगी!
मांग पत्र सौंपते समय उपस्थित:-कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण सर्वश्री:-सुभाष गौतम, रतनलाल निडर, सत्येंद्र प्रजापति, राम आशीष विश्वकर्मा, राम मिलन राम, श्रीमती उर्मिला देवी राजभर, पुष्पा गौतम, निर्मला सिंह पटेल, हीरा मती देवी, राधिका देवी, मीरा देवी, सुनीता भारतीय समेत आदि लोग उपस्थित रहे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं: पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया,

Mon Dec 19 , 2022
लालकुआंरिपोर्ट:-ज़फर अंसारी एंकर: लालकुआं के बेरीपड़ाव क्षेत्र में स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें एसपी क्राइम हरबंस सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी मौजूद रहे। जागरूकता कार्यक्रम के तहत यहां छात्र छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में जानकारी दी साथ ही मौके […]

You May Like

Breaking News

advertisement