आज़मगढ़: हिंदू जागरण मंच ने उदयपुर नृसंस हत्या के विरोध में अर्धनग्न अवस्था में चेहरे पर काली पट्टी बांध जताया विरोध

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

हिंदू जागरण मंच ने उदयपुर नृसंस हत्या के विरोध में अर्धनग्न अवस्था में चेहरे पर काली पट्टी बांध जताया विरोध।

आजमगढ़।हिन्दू जागरण मंच आर्यमगढ़ उदयपुर कन्हैया कुमार के नृशंश हत्या के विरोध में अर्धनग्न चेहरे पर काली पट्टी बांध उतरा सड़को पर।गौरतलब है की हिन्दू जागरण मंच द्वारा उदयपुर राजस्थान में जिस प्रकार से एक गरीब हिन्दू टेलर कन्हैया लाल की इस्लामिक कट्टरपथी द्वारा दिन दहाड़े उसकी दुकान में घुसकर उसकी हत्या की गयी तथा विडयो वायरल किया गया। इससे प्रतीत होता है कि इस्लामिक कट्टर पंथीयों का मन कितना बढ़ा हुआ है। आये दिन वे हिन्दुओं की हत्या कर रहे है। अब कानून व्यवस्था कहाँ रह गयी है। राजस्थान व बंगाल की सरकारे जिस प्रकार से एक वर्ग विशेष समुदाय को बढ़ावा दे रही है, उससे वहाँ पर हिन्दुओं का जीना हराम हो गया है। उसी को लेकरके आज हिन्दू जागरण मंच आर्यमगढ़ ने अर्द्धनग्न होकर व मुँह पर काली पट्टी बाँधकर मेहता पार्क से निकलकर कलेक्ट्रेट चौराहे तक आकर एक शान्तिपूर्वक प्रदर्शन किया, जिसमें एक मैसेज दिया गया कि हिन्दुओं के बोलने पर कट्टरता फैलती है और विशेष वर्ग समुदाय डर जाता है। हिन्दुओं को हिन्दुस्तान में बोलने का हक नहीं है मुस्लिम समुदाय चाहे जो करे। चाहे हिन्दुओं की हत्या कर दे। उससे भाईचारा बढ़ता है, अगर हिन्दु अपनी प्रतिक्रिया देता है तो देश को एकता अखण्डता पर असर पड़ जाता है।इस विरोध में राधा मोहन गोयल (विभागाध्यक्ष), विपिन सिंह पालीवाल (जिलाध्यक्ष),
सत्यम सिंह कौशिक (जिलामहामंत्री), जगदीप जयसवार (जिला अध्यक्ष यु०मो०), सुनील कुमार “राजा भैया (छात्र नेता), आशीष उपाध्याय, शैलेश कुमार, विपिन यादव, भोला यादव, अमित यादव, सन्नी पाण्डेय, प्रदीप यादव, आलाक यादव नितेश सिंह, अत्मजय सिंह चंचल, नितेश गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: 96 देसी शराब के पव्वे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार,

Thu Jun 30 , 2022
कोतवाली भवाली की चौकी खैरना पुलिस ने 01 व्यक्ति के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देसी शराब गुलाब मार्का बरामद कर किया गिरफ्तार ।आज दिनांक 30/06/2022 को श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहतश्री प्रमोद […]

You May Like

Breaking News

advertisement