आज़मगढ़: अवैध शराब माफियाओं के वाहन जब्त


अवैध शराब माफियाओं के वाहन जब्त
थाना कन्धरापुर
दिनांक 27.07.2018 को ट्रैक्टर नंबर UP50X1813 से अपमिश्रित स्प्रीट के भरे हुए 3 ड्रम बरामद किए गए
जिसके संबंध में थाना कन्धरापुर पर मु.अ.सं. 88/2018 धारा 307/272/273/419/420 IPC व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम भानू प्रताप सिंह निवासी- देवखरी, थाना- कन्धरापुर आजमगढ़ पंजीकृत किया गया. बरामद वाहन के जब्तीकरण हेतु जिलाधिकारी आजमगढ़ को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। बाद सुनवाई जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा एसडीएम सगड़ी को निर्देशित किया गया कि यदि वाहन स्वामी द्वारा आदेश के तिथि से 01 माहन के अंदर मुल्यांकित धनराशि राजकीय कोष में जमा नही की जाती है तो वाहन उपरोक्त को निलाम कर राजकीय कोष को जमा कराये तथा थाना कंधरापुर निलमी के समय वाहन प्रस्तुत करें।
अत: उक्त ट्रैक्टर को उत्तर प्रदेश सरकार के पक्ष में उपजिला मजिस्ट्रेट सगडी व थाना प्रभारी कन्धरापुर द्वारा संयुक्त रूप से जब्त किया गया।
थाना-तरवां
दिनांक- 16.01.2020 को थाना प्रभारी तरवां द्वारा वाहन चेकिग के दौरान बोलेरो वाहन UP60P5500 से 50 पेटी अंग्रेजी अपमिश्रित शराब बरामद हुआ.
जिसके संबंध में थाना तरवा पर मु.अ.स. 10/2020 धारा 419/420/467/468/471 IPC व 60,60A,63,72 आबकारी अधिनियम व 51/63 कॉपीराइट एक्ट बनाम रामदेव बर्मा निवासी माधोपुर नई बस्ती आनन्दनगर जनपद बलिया के अभियोग पंजीकृत हुआ.
अवैध शराब के कारोबार में प्रयुक्त उक्त वाहन को सीजर की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी थी, जिस पर सुनवाई के उपरान्त जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा वाहन का मुल्यांकन कराकर एसडीएम मेंहनगर को निलामी हेतु निर्दशित किया गया तथा थानाध्यक्ष तरवां को निलामी के दिन वाहन को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
अतः उपजिला मजिस्ट्रेट मेंहनगर तथा थाना प्रभारी तरवां जनपद आजमगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से जब्त किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा समर्थित उम्मीदवार दिलीप जायसवाल किया रिकॉर्ड स्थापित

Fri Apr 8 , 2022
पूर्णिया/ जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा समर्थित उम्मीदवार दिलीप जायसवाल ने ये साबित कर दिया कि मुसलमानों ने भी खुलकर वोटिंग की है। अल्पसंख्यक बहुल सीमांचल के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के विधान परिषद क्षेत्र पूर्णिया किशनगंज अररिया की सीट से तीसरी बार की जीत दर्ज […]

You May Like

advertisement