दबंगई के बल पर पीड़ित के मकान पर तीन वर्ष से दबंगों का अवैध कब्जा, पीड़ित न्याय पाने को लेकर तीन साल से जनपद के आलाधिकारियों के दफ्तर का लगा रहा चक्कर
आज़मगढ़ ब्यूरो।
कोतवाली आज़मगढ़ मौजा शहर अराजीबाग तप्पा – अठैसी परगना – निजामाबाद, तहसील- सदर ,जनपद- आजमगढ़ में आफाक द्वारा सन् 2017 को एक किता पोख्ता मकान अ0न0 44 मि0 रकबा 15 एयर का बैनामा सुभाष पुत्र दसई से लिया । पीड़ित आफाक जब बैनमा सुदा मकान पर रहने के लिए गया तो दबंगो ने दबंगई के बल पर आफाक से मार फौजदारी पर आमदा हो गये । मार फौजदारी के डर से आफाक अपने परिवार को क्रयशुदा मकान से लेकर बगल के मुहल्ले मे चले गये। आफाक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहा प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। आफाक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहा शिकायत पत्र देते हुए बताया कि मौजा शहर अराजीबाग में 2017 मे हम पीड़ित द्वारा एक किता मकान लिया गया हम पीड़ित के क्रायशुदा मकान में कुछ हिस्से पर जगदीश गौड़, राजेंद्र गौड़ पुत्र दसई द्वारा दबंगई के बल पर जबरदस्ती से अवैध कब्जा किया गया है। आफाक ने बताया कि आज चार साल से जनपद के आला अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे लेकिन किसी आलाधिकारी द्वारा हम पीड़ित की शिकायत पत्र का संज्ञान नहीं लिया गया जिस कारण आज चार से हम पीड़ित दर दर भटक रहा हूं। वही अवैध कब्जा धारी जिला प्रशासन को चुनौती दे रहा है किसी की हिम्मत नही है चाहे वह शासन हो या प्रशासन अवैध कब्जा धारी प्रशासन को चैलेंज करते हुए कहता है पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते। मकान पर अवैध कब्जा को लेकर पीड़ित न्याय पाने की आश में आज भी पीड़ित दर दर भटक रहा