आज़मगढ़: अवैध एक देशी कट्टा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार


थाना- फूलपुर
अवैध एक देशी कट्टा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
दिनांक 25.05.2022 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह मय राह के बसिलसिले चेकिंग अवैध वाहन व संदिग्ध व्याक्ति हेतु क्षेत्र मे मामूर था कि जरिये मुखबिर खाश सूचना मिली कि एक व्यक्ति अम्बारी चौराहे से अपाची मोटर साईकिल से लिफ्ट लेकर फूलपुर की तरफ आ रहा है जिसके पास अवैध असलहा है। आप लोग सतकर्ता पूर्वक चेकिंग करें तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके, सूचना से राहियों को अवगत कराकर मुखबिर को साथ लेकर तत्काल फदगुदिया गांव जाने वाली सड़के के पास लुक-छिप कर मोटर साईकिल का इन्तजार करने लगे कि दूर से अम्बारी की तरफ से आती हुयी एक मोटर साईकिल दिखाई दी । अकेले गाड़ी के आता व्यक्ति को देखकर मुखबिर खास ने बताया कि यही मोटर साईकिल है परन्तु पीछे बैठा हुआ आदमी नही दिख रहा है । ऐसा बताकर मुखबिर पीछे मुड़कर चला गया।इससे पूँछेगे तो बतायेगा कि कहां गया यह बताकर मुखबिर हट-बढ गया । जैसे ही मोटर साइकिल सवार पास आया तो रोककर पीछे बैठे व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब कुछ दूर पहले ही किसी से मिलने हेतु उतर गया वह मेरे ही गांव का है। मोटर साईकिल चालक को लेकर पीछे जाया गया तो इब्राहिमपुर मौड़ के पास खड़ा होकर किसी का इन्तजार कर रहा था। मोटर साईकिल चालक ने बताया साहब यह वही व्यक्ति है जो अम्बारी चौराहे से लिफ्ट लेकर मेरे साथ आया है। पुलिस वालों को देखकर खड़ा हुआ व्यक्ति तेज कदमों से पीछे मुडकर भागना चाहा पुलिस वालो ने घेर-मारकर पकड लिया । पकडे गये व्यक्ति से भागने का कारण पूँछा गया , तो बताया कि साहब मेरे पास अवैध असलहा है इसलिए डर कर भाग रहा था। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम फहीम पुत्र अबुल जैस साकिन सहिजना थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ । उम्र करीब 21 वर्ष बताया पकडे गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो पहने हुए लोवर में गमछे से बंधी कमर में पीछे दाहिने तरफ खूंसा हुआ एक अदद 315 बोर तमंचा बरामद हुआ लोवर की बांयी जेब से 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । हुलिया तमंचा 315 बोर लोहे का बना हुआ जिसकी नाल 5 अंगुल , बाडी 4 अंगुल , मुठिया 4 अंगुल मुठिया के दोनो तरफ हार्ड फाइबर का चांप लगा हुआ। दोनो तरफ से स्क्रू से कसा हुआ है। नाल खोलने के लिए बाडी के ऊपर खटका लगा हुआ है। ट्रिगर व हैमर लोहे का लगा हुआ है। चेक किया गया तो चालू हालत में है। हुलिया कारतूस बरामद सुदा दोनो कारतूस के पेंदे पर OK 92 72 लिखा हुआ है। बरामदशुदा तमंचा व कारतूस के कागजात तलब किया गया । तो नही दिखा सका बार-बार अपनी गलती की माफी माँगने लगा । अभियुक्त का यह कृत्य धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है । अतः अपराध का बोध कराकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 26.05.2022 को समय 01.05 बजे रात्रि हिरासत में लिया गया। तथा बरामदशुदा एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर कब्जा पुलिस लिया गया । फर्द मौके पर टार्च की रोशनी में राह कां0 पंकज यादव को बोल-बोल कर लिखवाया जा रहा है। पढ़ाकर सुनाकर सर्वसंबधित के अलामात बनाये जा रहे है। गिरफ्तारी व बरामदगी का समय न वक्त होने के कारण जनता के लोग नही मिले । अपाचे मोटरसाईकिल यू0 पी0 62 बी0 वाई0 0391 के चालक से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शिवम यादव पुत्र चौथी यादव साकिन सहिजना थाना- फूलपुर जनपद-आजमगढ़ बताया । गवाह के रुप में उसके हस्ताक्षर बनवाए गए ।

  1. सम्बन्धित मुकदमा – 1. मु0अ0सं0 -177/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पूलपुर आजमगढ़
    गिरफ्तार अभियुक्तगण –
  2. नाम फहीम पुत्र अबुल जैस साकिन सहिजना थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ । उम्र करीब 21 वर्ष
    बरामदगी-
    1.एक अदद देशी तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
  3. गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-
    मैं उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार
  4. का0 पंकज यादव
  5. का0 आयुष उपाध्याय
  6. का0 सुरेन्द्र यादव यादव
  7. का0 रजनीश मौर्या

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल,

Thu May 26 , 2022
हरिद्वार: रानीपुर थाने के शिवालिक नगर में बुधवार रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं बदमाश पुलिस के कब्जे से अपने साथियों को छुड़ाने में कामयाब रहे।  पुलिस बदमाशों की तलाश कर […]

You May Like

advertisement