आज़मगढ़: अन्तर्राज्यीय गाँजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा मे गाँजा बरामद


थाना- जीयनपुर
अन्तर्राज्यीय गाँजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा मे गाँजा बरामद
कोतवाली जीयनपुर पुलिस द्वारा असलहे से लैश होकर अन्तर्जनपदीय गाँजा की तस्करी करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित कुल 03 गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे ट्रक सहित 200 किलो ग्राम नाजायज गाँजा व अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद
आज दिनांक- 29/03/2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अवैध मादक पदार्थ की अवैध तस्करी/ विक्री की रोकथाम हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे, अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह व सर्विलांस टीम के साथ रजेदपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली की दोहरीघाट की तरफ से आ रही ट्रक मे गाँजा है, दोहरीघाट की तरफ से आ रही ट्रक न0- HR 73 A 6923 को रुकने का इशारा किया गया तो चालक तेजी से ट्रक को भगाना चाहा कि एकाएक ट्रक का इन्जन बन्द हो गया कि संदिग्ध प्रतीत होने पर हमराह पुलिस बल के सहयोग से ट्रक के चालक व केबिन में बैठे व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त संजीत सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बसारिकपुर थाना मेहनगर आजमगढ़ के पास से 01 अदद अबैध तमन्चा .303 बोर व अदद जिन्दा कारतुस बरामद हुआ तथा ट्रक के केबिन मे रखा हुआ 10-10 किलो के 20 पैकेट मे कुल 200 किलो गाँजा के साथ अभियुक्त (1) शहाबुद्दीन पुत्र लियाकत निवासी ग्राम छानेसा थाना हथिन जिला पलवल प्रान्त हरियाणा (2) अयूब पुत्र असरू निवासी लहरवाङी पुनहना जिला नूह प्रान्त हरियाणा (3) संजीत सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी बसारिकपुर थाना मेहनगर जिला आजमगढ को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-145/2022 धारा- 8/20 N.D.P.S. ACT व मु0अ0सं0-146/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण – पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि साहब मै तथा मेरे साथी मिलकर गांजे को इकट्ठा करते है, तथा भांग की दुकान के दुकानदार जिनको जितना जरूरत होता है उनको हम लोग चोरी छिपे सप्लाई करते है । जिसमें हम लोगो को मोटी रकम प्राप्त होती है, गांजा की बिक्री करके कमाये हुए रूपयो से ही ट्रेक्टर खरीदा था । आज भी हम तीनो 200 किलो गांजा खरीदकर लेकर आ रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0-145/2022 धारा- 8/20 N.D.P.S. ACT थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0-146/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।
    बरामदगी
  3. 20 पैकेट मे कुल 200 किलो गाँजा बरामद ।
  4. एक अदद तमन्चा व एक अदद कारतुस .303 बोर ।
  5. एक अदद ट्रक न0- HR 73 A 6923 ।
  6. एक अदद एटीएम कार्ड, 5530 रूपया नगद व 04 अदद मोबाइल ।
    गिरफ्तार अभियुक्त
    (1) शहाबुद्दीन पुत्र लियाकत निवासी ग्राम छानेसा थाना हथिन जिला पलवल प्रान्त हरियाणा
    (2) अयूब पुत्र असरू निवासी लहरवाङी पुनहना जिला नूह प्रान्त हरियाणा ।
    (3) संजीत सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी बसारिकपुर थाना मेहनगर जिला आजमगढ
    गिरफ्तारी करने वाली टीम
  7. प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय व उ.नि. महेन्द्र कुमार यादव थाना कोतवाली जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।
  8. का0 अँकित पाल का0 शैलेन्द्र का0 बन्दना गौतम थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।


थाना- सरायमीर
अवैध असलहा सप्लायर अपराधी अबु सहमा पुलिस मुठभेड़ में बाएं पैर में गोली लगने से घायल। पिस्टल, तमंचा, कारतूस व बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल बरामद
आज दिनांक- 29 मार्च 2022 को प्रभारी निरीक्षक सरायमीर स्वतंत्र सिंह मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरायमीर क्षेत्र के ग्राम- गाऊखोर(श्मशान घाट के पास) अवैध असलहा सप्लायर अपराधी अबु सहमा मोटसाइकिल द्वारा किसी को अवैध असलहा सप्लाई करने वाला है।
इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक सरायमीर मय हमराह द्वारा मौके पर पहुँच गये। समय सुबह करीब 6.50 से 7:00 बजे के बीच उपरोक्त स्थान के पास अबु सहमा अपनी मोटरसाईकिल यामहा आर-15 से आता हुआ दिखाया दिया पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो अबु सहमा रूका नही गाड़ी तेज कर भागा कि रास्ता /उबड- खाबड होने की वजह से मोटर साइकिल खडन्जे के किनारे फिसल गयी। तथा बदमाश द्वारा .32 बोर के पिस्टल से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से 05 फायर किये गये। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में बदमाश असलहा तस्कर अबू शाहमा पुत्र मोहम्मद इशा, निवासी- पोटरिया,थाना -सराय ख्वाजा,जनपद -जौनपुर उम्र -28 वर्ष के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी ।
बदमाश के पास से 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 01 अवैध तमंचा (303 बोर, प्रतिबंधित बोर), 32 बोर 05 खोखा कारतूस, 01 (32 बोर जिंदा कारतूस), 01( 303 प्रतिबंधित बोर का) जिंदा कारतूस , बिना नम्बर की यामाहा R15 मोटरसाइकल, 01 अदद मोबाईल फोन वीवो, 700 रुपये नकदी बरामद हुआ है ।
उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुठभेड़ मे घायल अभियुक्त अबु सहमा को अतिशीघ्र उपचार हेतु नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा गया, उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2022 धारा 307 भादवि व 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुछताछ विवरण –अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि नए उम्र के लड़कों को अवैध असलहा तुफैल कुरेशी से लेकर बेचता है। तुफैल कुरेशी 27 मार्च को थाना सरायमीर से जेल गया है जिसके पास से एक पिस्टल 32 बोर बरामद हुई थी। आज यह एक पिस्टल अपने साथ लेकर एक 303 प्रतिबंधित बोर का तमंचा अपनी गाड़ी की सीट के नीचे छिपाया था व कहीं सप्लाई करने जा रहा था।
घटनास्थल – गांव गाहुखोर श्मशान घाट के पास थाना सरायमीर।
घटना का समय – आज सुबह 06.50 से 07.00 के मध्य
पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0 48/2022 धारा 307 भादवि व 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
    गिरफ्तार अभियुक्त
    1- अबु सहमा पुत्र मो0 ईसा निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा, जनपद- जौनपुर, उम्र 28 वर्ष
    बरामदगी
    01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 01 अवैध तमंचा (303 बोर, प्रतिबंधित बोर), 32 बोर 05 खोखा कारतूस, 01(32 बोर जिंदा कारतूस) 01( 303 प्रतिबंधित बोर का) जिंदा कारतूस , बिना नम्बर की यामाहा R15 मोटरसाइकिल
    01 अदद मोबाईल फोन वीवो, 700 रुपये नकदी
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    1- प्रभारी निरीक्षक सरायमीर स्वतंत्र कुमार सिंह मय हमराह, थाना- सरायमीर आजमगढ़
    2- उ0नि0 संजय सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
    3- .हे0का0 विपीन कुमार यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
    4- का0 अतुल प्रताप सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
    5- का0 संदीप यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
    6- का0 हिमांशु सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड बजट सत्र: सदन में कल सुबह 11 बजे के लिए स्थगित!

Tue Mar 29 , 2022
देहरादून: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय प्रथम सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। बजट अभिभाषण के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) विधानसभा पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गार्ड तो आफ आनर दिया गया। अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष […]

You May Like

Breaking News

advertisement