आज़मगढ़:जगह जगह झूल रहे हैं जर्जर तार, आये दिन फॉल्ट होने से बिजली रहती है गुल


विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़
अतरौलिया जगह-जगह जर्जर तार झूल रहे हैं जिसमें आये दिन फाल्ट होने से बिजली गुल रहती है। इन जर्जर विद्युत तारों में फाल्ट होने पर दिन हो या रात विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है।जर्जर तार न बदलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जर्जर तार टूटने से इनमें करंट तथा बिजली के खंभा में करंट प्रवाहित होता रहता है, जो किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है । कुंभकरण की निद्रा में सो रहा विद्युत विभाग शायद किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगा। वहीं दूसरी तरफ बिजली कर्मचारियों के द्वारा सुविधा शुल्क लेकर एक कनेक्शन पर तीन तीन तरफ से कनेक्शन देने के कारण तारों का मकड़जाल पूरे कस्बे में फैला हुआ है। कुछ स्थान ही ऐसे हैं जहां बस केबिल लगवायी गयी है बाकी सभी स्थानों पर पुराने तारों से विद्युत आपूर्ति हो रही है। अतरौलिया नगर पंचायत में बिजली के आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। अक्सर बिजली कटौती होने से नगर पंचायत वासी उमस भरी गर्मी को बर्दाश्त करने पर मजबूर हैं। वही व्यापारी वर्ग कमर्शियल बिजली का बिल देने के बाद भी दुकानदारी के वक्त बिजली ना मिलने के कारण काफी आक्रोशित है। जर्जर तारों की समस्या काफी पुरानी है। इन तारों में रोजाना फाल्ट होता रहता है जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है।
तारों में फाल्ट हो जाने पर दिन में भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है जिससे लोगों को अतिरिक्त कटौती का सामना करना पड़ता है।
जिससे ऐसी जगहों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। तारों को बदलवाया जाना चाहिए। ।। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक प्रयास एनजीओ द्वारा अब तक 890 व्यक्तियों का किया गया टीकाकरण: सर्वजीत शर्मा

Thu Jun 17 , 2021
फिरोजपुर 17 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- जिला फिरोजपुर में करोना महामारी की रोकथाम के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट,डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन,पुलिस प्रशासन जहां अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं वही एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के समस्त वालंटियर जिला प्रशासन के तालमेल से इस महामारी को खत्म करने में हर संभव प्रयत्न […]

You May Like

advertisement