आज़मगढ़: कलियुगी पुत्र की प्रताड़ना से पीड़ित पिता पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय लगाई न्याय की गुहार

कलियुगी पुत्र की प्रताड़ना से पीड़ित पिता पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़; थाना अहरौला के इसहाकपुर निवासी पीड़ित पिता कपिल देव चौहान पुत्र श्री राम चौहान ने बताया कि मेरा पुत्र पप्पू चौहान और रोहित चौहान बुरी संगत के व्यक्ति हैं अक्सर शराब गांजा पीना और मारपीट वह गाली गुफ्ता लोगों को देते रहते हैं और हमको शराब पीकर मारते पीटते हैं अपने दोनों पुत्रों पप्पू व रोहित से अत्यंत परेशान हो चुका हूं हमें अपने पुत्रों से जान का खतरा है हमारा पुत्र पप्पू चौहान अनावश्यक फर्जी तरीके से थाने पर दरख्वास्त देकर लोगों को फसाने के लिए परेशान करता रहता है इसके पूर्व पप्पू चौहान ने संजय निषाद पुत्र सभाजीत निषाद ग्राम इशहाक पुर थाना अहिरौला के खिलाफ फर्जी अपरहड़ का प्रार्थना पत्र दिया जिसे से स्थानीय पुलिस संजय निषाद को परेशान कर रही है हमने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कहा कि संजय निर्दोष है जबकि हम अपने पुत्रों के आतंक से अपने समधी के यहां अयोध्या में तीसरे पुत्र और बहू के साथ सुरक्षित है हमारी दूसरी पत्नी उर्मिला को 9 सितंबर 2022 को पुत्र पप्पू ने मारा पीटा था हम पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग करते हैं कि उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए फर्जी दरख्वास्त देने के मामले में हमारे पुत्र पप्पू चौहान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने और हमारी सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष अहिरौला को निर्देशित किया जाए ताकि हमें न्याय मिल सके

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: डीपीआरओ साहब : कहीं अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय तो कहीं लटक रहे ताले

Fri Sep 16 , 2022
डीपीआरओ साहब : कहीं अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय तो कहीं लटक रहे ताले ✍️जलालाबाद संवाददाता मतीउल्लाहकन्नौज। गुगरापुर ब्लॉक की 25 ग्राम पंचायतों में कागज पर भले ही सामुदायिक शौचालयों का संचालन हो गया हो। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। यहां के अधिकतर गांवों में या तो सामुदायिक शौचालय अधूरे […]

You May Like

advertisement