आज़मगढ़: भू माफियाओं ने 22 साल पुराने हरदेव शिक्षण संस्थान विद्यालय पर चलाया बुलडोजर

भू माफियाओं ने 22 साल पुराने हरदेव शिक्षण संस्थान विद्यालय पर चलाया बुलडोजर

पुलिस प्रशासन के सामने विद्यालय बाउंड्री को किया गया जमीदोश

आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र श्री हरदेव स्मारक शिक्षा संस्थान नूरपुर बुतात में25 वर्षों से पठन-पाठन व बच्चों को शिक्षा दिया जाता है हरदेव स्मारक शिक्षा संस्थान के प्रबंधक श्री राम विश्वकर्मा ने भू माफियाओं द्वारा स्कूल की बाउंड्री तोड़फोड़ व सामान उठा ले जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र | विद्यालय के प्रबंधक श्री राम विश्वकर्मा ने बताया मामला न्यायालय में विचाराधीन है जिला अधिकारी एसडीएम के आदेशों को ताक पर रखते हुए भू माफियाओं ने स्कूल बाउंड्री को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया विद्यालय के प्रबंधक श्रीराम विश्वकर्मा ने बताया कल दिनांक 18.09.2022 को लगभग 10:30 बजे भू माफियाओं द्वारा थाने पर दो सिपाही को लेकर आये हरदेव स्मारक शिक्षा संस्थान विद्यालय बाउंड्री के बुलडोजर से गिराकर ध्वस्त कर दिया गया भारी संख्या में बड़े पेड़ को भी बुलडोजर से उखाड़ दिया गया प्रबंधक ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाया पुलिस के संरक्षण में पुलिस के सामने विद्यालय की बाउंड्री विद्यालय के कमरों में तोड़फोड़ कर ध्वस्त किया गया। प्रबंधक के पुत्र अजीत, अभिषेक, रोकने की कोशिश की गई तो उनको भी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिया गया प्रबंधक की पुत्री सलोनी विडियो बना रही थी तो भू माफियाओं के साथ आये गुण्डे बदमाश जान से मारने व थाने ले जाने की धमकी देने लगे प्रबंधक ने बताया भू माफियाओं द्वारा बुलडोजर से बाउण्डीवाल दो वासरूम व पेड़ पौधे बुलडोजर से उखाड़ दिया। और आफिस का ताला तोड़कर आफिस का सामान उठा ले गये और तोड़ फोड़ कर दिया और गेट गिरा दिया। पुलिस द्वारा प्रबंधक के दोनों बेटों को दोनो बेटो अजीत, अभिषेक, व पुत्री सलोनी को थाने लाकर धारा-107/151 कर दिया। प्रबंधक ने कहा की पुलिस थाना-मुबारकपुर के संरक्षण में उक्त गुण्डे बदमाशों व भू माफिया द्वारा रविवार को पूरा दिन पुलिस प्रशासन के साथ भू माफियाओं ने पूरे विद्यालय के बाउंड्री पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया मुबारकपुर क्षेत्र के मंगरु यादव अनीस अंसारी अजय वर्मा भरत वर्मा लालजी वर्मा विजय वर्मा शिव कुमार वर्मा ईश्वर चंद वर्मा माफियाओं द्वारा भू माफिया कुंटू सिंह के लिए जमीन खरीद परोखत की जाती है प्रदेश सरकार द्वारा भू माफियाओं के ऊपर बुलडोजर चला कर काबू करने की कोशिश की जा रही है वहीं जिले के मुबारकपुर में पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से भू माफियाओं द्वारा विद्यालय के बाउंड्री को बुलडोजर से गिरा दिया गया मीडिया की टीम द्वारा बच्चों से बात किया गया भू माफियाओं द्वारा बच्चों को स्कूल में न आने से मना किया गया भू माफियाओं ने बच्चों से कहा कभी भी किसी समय विद्यालय के ऊपर ईट पथर चल सकता है विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि बच्चों का भविष्य भू माफियाओं के चलते अंधकार मय होने वाला है प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराकर दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कारवाई की मांग की है अब देखना है प्रशासन द्वारा भू माफियाओं पर कार्रवाई की जाती है या मामले को ठंडे बस्ते में रख दिया जाऐगा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वच्छ स्टेशन दिवस पर रेलवे स्टेशनों पर की गयी गहन साफ़-सफाई

Mon Sep 19 , 2022
“स्वच्छ स्टेशन दिवस पर रेलवे स्टेशनों पर की गयी गहन साफ़-सफाई ।” फिरोजपुर 19 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement