आज़मगढ़:बारिश और बाढ़ के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

मौसम विभाग द्वारा पूर्वी भारत के बड़े क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान के लिए लगातार अलर्ट जारी किए जाने के बाद भी प्रशासनिक व्यवस्थाएं फिसड्डी साबित हुई। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए तो तमाम व्यवस्थाएं की गई लेकिन वही छोटे शहरों में बारिश और बाढ़ ने जो कहर बरपाया है उस से भारी नुकसान हुआ है आज हम बात कर रहे हैं आजमगढ़ जिले के मुख्य शहरी क्षेत्रों की जहां पर जिला प्रशासन नगर पालिका द्वारा पीड़ितों की सहायता करने के नाम पर बाढ़ के पानी में अपने ही साख की लुटिया ही डुबो दी। आइए देखते हैं आज जब पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव प्रभावी क्षेत्रों का दौरा किया तो क्या नजारा रहा।

बाढ़ पीड़ितों का दर्द जब छलका तो पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव खुद को रोक नहीं सके और बारिश के दौरान ही अपने काफिले के साथ निकल पड़े बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा समझने के लिए अपने हर्रा की चुंगी स्थित आवास से सीधे सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कोलघाट क्षेत्र के लोगों का दर्द समझते हुए प्रशासनिक आला अधिकारियों से मोबाइल से बात कर जनता की परेशानियों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। इसी क्रम में सदर विधायक जब बांध का निरीक्षण करने राजघाट के बाईपास पर पहुंचे तो बांध के अंदर से जल रिसाव की समस्या दिखाई दी जहां मौके पर सदर उप जिलाधिकारी बागीश शुक्ला भी पहुंचे जिसके बाद सदर विधायक ने उन्हें बांध के रिसाव से संबंधित खतरे से जनता की सुरक्षा के संबंध में अवगत कराया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ़: रात के अंधेरे में चल रहा था नगर पालिका के भ्रष्टाचार का खेल

Mon Oct 4 , 2021
रिपोर्ट पदमाकर पाठक आजमगढ़: रात के अंधेरे में चल रहा था नगर पालिका के भ्रष्टाचार का खेल सभासदों ने खोली पोल: नरौली पुल पर लगी सोलर लाइट खुलवा रहा था पालिका प्रशासन आजमगढ़। नगर पालिका प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इन […]

You May Like

Breaking News

advertisement