आज़मगढ़: महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक संपन्न

रिर्पोट पदमाकर पाठक

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक संपन्न।

आजमगढ़। गुरुवार को महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के सभागार में परीक्षा समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।बैठक में कुलपति प्रोफेसर पी0के0 शर्मा, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष डॉ सलमान अंसारी, डॉ अफसर अली, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ मधुबाला राय, प्राचार्य प्रो0 सर्वेश पाण्डेय, डॉ अरुण कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ पंकज सिंह एवं कुलसचिव वी0 पी0 कौशल मौजूद थे।कुलपति की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में आगामी 20 जुलाई से सम्पन्न होने वाली स्नातक द्वितीय सेमेस्टर व परास्नातक प्रथम वर्ष की विश्विद्यालयीय परीक्षाओं के सफ़ल एवं शुचितापूर्ण संचालन के लिए व्यापक चिंतन के उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।परीक्षाओं के सुगम संचालन के लिए आज़मगढ़ और मऊ जनपद में बनाये गए 18 नोडल केंद्रों की सूची का बैठक में अनुमोदन करने के साथ यह भी निर्णय हुआ कि समयाभाव के कारण विशेष व्यवस्था के रूप में प्रश्नपत्रों के साथ उत्तरपुस्तिका का वितरण भी सम्बन्धित नोडल केंद्रों से ही किया जाएगा।सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और ऑडियो रिकॉर्डर की शासनादेश के अनुरूप व्यवस्था रहेगी और विश्विद्यालय के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्र लाइव होकर जुड़े रहेंगे। कुलपति स्वयं विश्विद्यालय परीक्षा कंट्रोल रूम से सीसीटीवी लाइव फीड के माध्यम से परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे तथा परीक्षा केंद्रों का औचक व भौतिक निरीक्षण करके परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता के मानकों का निरीक्षण करेंगे। बैठक में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्विद्यालय आज़मगढ़ की परीक्षा नियमावली का भी अनुमोदन किया गया जो आज़मगढ़ व मऊ जनपद के प्रत्येक महाविद्यालय के लिए बाध्यकारी होगा। परीक्षा की शुचिता और पवित्रता की निगरानी के लिए जनपदवार उड़ाका दल की टीमों के गठन का भी निर्णय लिया गया जो संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का औचक पर्यवेक्षण करेंगे तथा किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी अनियमितता पाए जाने पर तत्काल ऑनलाइन माध्यम से विश्विद्यालय को आख्या प्रस्तुत करेंगे। कुलपति ने यह संकल्प जताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा के प्रत्येक प्रबन्ध किये जायेंगे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। परीक्षा में शासनादेशों का पूर्णतः पालन करते हुए पूर्ण पवित्रता के साथ नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: सूरज चौधरी का स्थानांतरण होने पर लोगों ने किया सम्मान

Fri Jul 15 , 2022
सूरज चौधरी का स्थानांतरण होने पर लोगों ने किया सम्मान l आजमगढ़- सिधारी थाना क्षेत्र उप निरीक्षक के पद पर तैनात सूरज चौधरी का स्थानांतरण देवगांव होने परआज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस मौके पर सिधारी थानाध्यक्ष सहित थाने के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सूरज चौधरी एक अच्छे नेक […]

You May Like

Breaking News

advertisement