आज़मगढ़: महुला गढ़वल बाध चौड़ीकरण व पक्का करने को लेकर लाटघाट में आम आदमी पार्टी ने किया महा पंचायत

महुला गढ़वल बाध चौड़ीकरण व पक्का करने को लेकर लाटघाट में आम आदमी पार्टी ने किया महा पंचायत

आजमगढ़आम आदमी पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ की तरफ से गाँव चलो अभियान के अंतर्गत सगड़ी विधान सभा के सहनपुर गाँव में एक बड़ी महा पंचायत का किया गया आयोजन जिसकी अध्यक्षता कविलास सिंह पटेल तथा विधानसभा अध्यक्ष रामरतन के देखरेख में हुआ सम्पन्न मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत परकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार तथा केन्द्र की सरकार हर मोर्चे पर विफल है तथा जनता को केवल धोखा दे रहे हैं तथा चारो तरफ लूट मची हुई है लोग महंगाई से त्रस्त हैं जहाँ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जनता एवं किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था वहीं आज किसान और जनता के पास इतनी आमदनी नहीं है कि अपने परिवार भरण-पोषण कर सके तथा लोगों की क्रय शक्ति घट गयी है । प्रान्त अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि हमारी इतने कम समय में दिल्ली और पंजाब की सरकारें अपने किये गए वायदे के अनुसार बिजली, चिकित्सा शिक्षा और जन उपयोगी सुविधाओं के लिए दिल्ली और पंजाब की सरकारें पर देश के लिए एक उदहारण है हमारे नेताओं की बढ़ती हुई लोकप्रियताओं को देखकर प्रधानमंत्री समेत पूरी भाजपा में हडकंप मच गया उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है एक तरफ हत्याओं का दौर चल रहा है वहीं दूसरी तरफ मन की बात की जा रही है। अधिकारी पूर्णतया निरंकुश हो गये है। घोसी का चुनाव परिवर्तन का संकेत है।

पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश के उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि सरकार के प्रधानमंत्री किसी समय में तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगाते थे कि महंगाई कम नहीं सुनना चाहते है परन्तु वर्तमान सरकार एक तरफ महंगाई जैसे डीजल, पेट्रोल, अनाज और दाल जीवन उपयोगी औषधी आदि के दाम चरम सीमा पर है लोगों को न ठीक से बिजली मिल रही है और न ही बेरोजगारों को कोई रोजगार मिल रहा है पुरे 1618 करोड़ विभागों में पद खाली पड़ी है किसी विभाग में कोई नियुक्ति नहीं की जा रही है तो इस प्रकार खबरे सुनाई पड़ती है कि लोग के कर्ज के मारे और रोजी रोटी को लेकर आत्महत्या करने को मजबूर है और कहीं-कही हत्या हो रही है जिसको लोग सार्वजनिक नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार से अब जनता का विश्वास उठ चुका है। श्री पाठक ने यह भी कहा कि अधिकारी और कर्मचारी घुसखोरी के आकंठ में डूबे हुए है परिणामतः कई अधिकारी और कर्मचारी रंगे हाथ पकड़े जा रहे है। महुला गढ़वल बाध पर अनेकों बार मिट्टी पत्थर के नाम पर करोड़ों की लूट मचाई गयी फिर भी बाँध क्षतिग्रस्त स्थिति में भ्रष्टाचार की भेंट पड़ जाता है।

पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री राजेश यादव (मुना) और रामरतन पटेल ने महला गढ़वल बाध को चौड़ी करने और पक्का कराने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सरकार से पूर्ण कराने का सर्वसम्मति से समर्थन और यह भी निर्णय लिया गया तथा गाँव की तरफ बड़े-बड़े जलाशय बनाकर उनका वैज्ञानिक उपयोग किया जाय तथा आवश्यकतानुसार मशीन लगाकर सरयू नदी में प्रवाहित किया जाय | इस माँग को लेकर आम आदमी पार्टी तत्वाधान में परिणाम तक आन्दोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से कमलेश सिंह, अमन सिंह प्रधान, डॉ भूमिराज, पदम चौहान, काह अहमद, राम यादव, उमेश, अनिल, मनोज, रमेश मौर्या, अनि गुमा, मंजय राय, सतीश साव शुक्ला, रामा रामभवतार गोंड़ आदि के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अन्त में पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने सबको धन्यवाद दिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: लखीमपुर खीरी मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा मुक्ति पार्टी ने खोला मोर्चा

Wed Oct 4 , 2023
लखीमपुर खीरी मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा मुक्ति पार्टी ने खोला मोर्चा आजमगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इमले बेग के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी जिले में किसानों को कुचलकर हत्या किए जाने को लेकर डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया […]

You May Like

advertisement