आज़मगढ़:निषाद पार्टी ही मछुआ समाज की अपनी पार्टी है और निषाद पार्टी उनके आरक्षण, हक अधिकार, रोजी रोटी के मुद्दे को हल करने के प्रयासरत ही नही बल्कि परिणाम तक पहुचा रही हैं ऐसे में आगामी चुनाव में जहाँ होगा निषाद, वहा बनेगी सरकार

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

निषाद पार्टी ही मछुआ समाज की अपनी पार्टी है और निषाद पार्टी उनके आरक्षण, हक अधिकार, रोजी रोटी के मुद्दे को हल करने के प्रयासरत ही नही बल्कि परिणाम तक पहुचा रही हैं ऐसे में आगामी चुनाव में जहाँ होगा निषाद, वहा बनेगी सरकार।

आजमगढ़।19 अक्टूबर दिन मंगलवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश संजय कुमार निषाद, MLC मनोनीत होने के बाद आज जनपद आजमगढ़ के प्रथम दौरे पर आए। डॉ निषाद ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के आधिकारिक गठबंधन की घोषणा हो चुकी है।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी और निषाद पार्टी के गठबंधन बीजेपी के ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाला गठबंधन बनेगा।आजमगढ़ जिले की मछुआ बाहुल्य सीटों पर भी निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी जनपद आजमगढ़ की मछुआ बाहुल सीट पर अपने सिम्बल पर जीत दर्ज करने का काम करेगी।
डॉ निषाद ने बताया कि भाजपा और निषाद पार्टी की गठबंधन कि आधिकारिक घोषणा के बाद निषाद पार्टी का विजय रथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी 403 सीटों पर जाएगा और मछुआ बाहुल 160 सीटों पर मरून और भगवा लहरेगा। डॉ निषाद ने बताया कि श्रृंगवेरपुर में नत्था लाल केवट ने भगवान श्रीराम को पार उतारा था और निषाद राज ने अपनी सेना को भगवान श्रीराम को देकर लंका पर विजय पताका फहराई तब जाके रामराज्य आया।
डॉ निषाद ने बताया कि बीजेपी से निषाद समाज और निषाद पार्टी के सभी मुद्दे मछुआ SC आरक्षण, तालघाट बालू का मुद्दा, कार्यकर्ताओं पर दर्ज राजनैतिक मुकदमे वापसी, बहन विरांगना फूलन देवी की सीबीआई जांच और विरासत की जांच का मामले पर सहमति बन गई है और जल्द ही समाज के सामने होगा। जब तक उत्तरप्रदेश में मछुआरों के हक अधिकार को दिलवा नही देंगे तब तक को शांति से बैठने वाले नही है, असल मायनो में राम राज्य उस दिन आएगा जब निषाद राज और श्रीराम के वंशज शासन करेंगे।
डॉ निषाद ने बताया कि कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों में जो उत्साह उन्हे देखने को मिल रहा है उससे वह आश्वस्त है कि आगामी विधानसभा चुनावों में इतिहास रचने का काम करेगा निषाद पार्टी और भाजपा का गठबन्धन। आज वह समाज के लोगो मे परिवर्त्तन की लहर देख रहे हैं जिस प्रकार मछुआ समाज को सपा, बसपा, कांग्रेस ने वोट बैंक समझने का काम किया परन्तु 2018, 2019 और हाल ही में हुए जिला पंचायत के परिणाम ने भी बता दिया कि निषाद पार्टी ही मछुआ समाज की अपनी पार्टी है और निषाद पार्टी उनके आरक्षण, हक अधिकार, रोजी रोटी के मुद्दे को हल करने के प्रयासरत ही नही बल्कि परिणाम तक पहुचा रही हैं ऐसे में आगामी चुनाव में जहाँ होगा निषाद वहा बनेगी सरकार।
डॉ निषाद ने लखीमपुर खीरी में हुई हृदय विदारक घटना पर दुख जताते हुए कहा कि निषाद पार्टी ऐसे किसी भी कुकृत्यों का समर्थन नही करती है साथ ही डॉ निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को स्वयं संज्ञान लिया है मुख्यमंत्री योगी स्वयं मामले की प्रगति रिपोर्ट देख रहे हैं। सरकार द्वारा गठित की गई जांच कमेटी ने बीती रात आशीष मिश्रा को गिरफ्तार भी कर लिया है ऐसे में हमें लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मुल्यों का सम्मान करना चाहिए और जांच कमेटी के सहयोग नहीं करने पर जब मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी हो सकती है तो ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है कि जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।डॉ निषाद ने सरकार से मांग की सभी दोषियों को ऐसी सजा दी जाए की आगे से ऐसी मानसिकता रखने वालों की रूह भी कांप उठे।
डॉ संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वीआईपी पार्टी और मुकेश साहनी अपने खून का ही है और अपना ही भाई है वो हमारे निगेटिव वोट का पहचान कराने का काम कर रहे है और निषाद पार्टी अपने विचारधारा को पढ़ाकर उनको फिर से पार्टी में लाने का काम कर रही है। लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के तर्ज पर वीआईपी पार्टी और निषाद पार्टी काम कर रही है ये हमारी आपसी सहमति से ही हो रहा है और 2022 चुनाव के बाद वीआईपी पार्टी फिर से बिहार चली जायेगी।
डॉ निषाद ने लखीमपुरखीरी की घटना में एक पत्रकार की हत्या किए जाने पर दुख जताते हुए कहा कि पत्रकार और किसान देश की रीढ़ है, अगर उनकी हत्या की जाएगी तो देश मे शांति का माहौल कैसे बनेगा। डॉ निषाद ने बताया कि वो जल्द ही लखीमपुरखीरी जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

बाइट:- डा संजय कुमार निषाद निषाद- राष्ट्रीय अध्यक्ष – विधान परिषद सदस्य

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत में प्रथम कल्याणकारी राज्य के पर्वतक थे मर्यादा पुरुषोत्तम राम---

Tue Oct 19 , 2021
लंका नरेश लंकेश को पराजित करने के उपरांत चौदह वर्षीय वनवासी जीवन की अनुभूतियों की थाती को हृदय में समाहित किये हुए वापस अयोध्या आकर जिन सिद्धांतों और विचारों के आधार पर मर्यादा पुरुषोत्तम ने शासन व्यवस्था स्थापित किया उसे समृद्ध भारतीय साहित्य और चिंतन परम्परा में “राम-राज्य “के नाम […]

You May Like

Breaking News

advertisement