आज़मगढ़:अब झंडे में नहीं झलकता जनता का दर्द

अब झंडे में नहीं झलकता जनता का दर्द—

हजारों पंजीकृत राजनीतिक दल ,
और जितने तरह के राजनीतिक दल
उतने तरह के लाल, पीले, नीले,हरे
एक रंगी,द्विरंगी और बहुरंगी झंडे
पर किसी झंडे में ,
न तो जनता का दर्द दिखाई देता है,
न आम जनमानस की आम समस्याएं।
आज हर झंडे बबहुराष्ट्रीय कम्पनियो के विज्ञापन की तरह हो गये हैं,
आज झंडे में झलकने लगी हैं
जातियों कुल कुनबे खानदान और मजहब की पहचान,
अब झंडों से नहीं आती सिद्धांत विचार और विकास की खुशबू ,
अपनी जाति कुल कुनबे मजहब में जरूर जोश जगाते हैं झंडे ,
पर सम्पूर्ण समाज में बदनुमा बदबूॅदार
और बदरंग होते जा रहे हैं।
हर झंडे के बगल में चमकदार कुर्ता पैजामा पहने एक रौबदार नेता
जिसकी कद-काठी का ख्याल रखते हुए झंडे की डिजाइनिंग
पोस्टर की पोस्चरिंग की जाती है
और नेता का रुतबा ऊंचा रहे
उसी हिसाब-किताब से
होर्डिग की हैंडलिंग की जाती हैं।
इन सभी झंडो में जनता का झंडा कौन सा है
किसी को पता ही नहीं चलता हैं।
जब जनता अपने विवेक से
अपना झंडा बुलंद करने लगेगी
तब सच्चा जनतंत्र आ जायेगा।
अब तो जिस झंडे में भय और भ्रष्टाचार मिटाने की इच्छाशक्ति हो,
जिस झंडे में गरीबी ,भूखमरी बेरोजगारी कुपोषण मिटाने का संकल्प हो ,
उसी झंडे को गहराई और गम्भीरता से पहचाना जाए,
और वही नगर-नगर,डगर-डगर
हर गली कूंचे हर घर पर फहराया जाए

मनोज कुमार सिंह प्रवक्ता
बापू स्मारक इंटर कॉलेज मऊ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 29 महिलाओं ने कराया नसबंदी पुरुषों की संख्या शून्य

Thu Aug 26 , 2021
अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 29 महिलाओं ने कराया नसबंदी पुरुषों की संख्या शून्य विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ युपी में योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना चाहती है। ऐसे में यह कानून कितना प्रभावी होगा, लोग परिवार नियोजन के प्रतीक कितने गंभीर है, कितने लोगों ने नसबंदी कराई, गर्भ […]

You May Like

advertisement