आज़मगढ़।कोविड -19 के प्रोटोकाल का उलंघन कर प्रतिबंधित समय सीमा के बाद भी देशी शराब बेचने के मामले मे एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना-मेहनाजपुर क्षेत्र में कोविड -19 के प्रोटोकाल का उलंघन कर प्रतिबंधित समय सीमा के बाद भी देशी शराब ठेका को खोलकर शराब की बिक्री करने वाला 01 नफर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आबकारी विभाग के लालगंज क्षेत्र आरक्षीगण के साथ संयुक्त रूप से कोविड -19 महामारी निर्गत आदेश निर्देश पालन बाबत क्षेत्र में भ्रमणसील रहकर चेकिंग कर रहे थे की दौरान चेकिंग थाना क्षेत्र अन्तर्गत समय करीब 19.50 बजे देशी शराब ठेका (रामपुर ) में प्रतिबंधित समय सीमा एवं कोविड -19 प्रोटोकाल का उलंघन करके शराब कि बिक्री की जा रही थी उक्त के क्रम में उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर मु.अ.स.44/2021 धारा 188/269 IPC व 3 महामारी अधिनियम थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ का अभियोग विरुद्ध अनुज्ञापी देशी शराब ठेका डुहरू ( रामपुर ) राजेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 रामनरायन सिंह ग्राम मझगंवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ एवं सेल्समैन योगेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 अनिरुद्ध सिंह ग्राम कादीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के दिनांक 15.05.2021 को पंजीकृत किया गया है । मौके से सेल्समैन योगेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 अनिरुद्ध सिंह ग्राम कादीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।पंजीकृत अभियोग –मु.अ.स.44/2021 धारा 188/269 IPC व 3 महामारी अधिनियम थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तसेल्समैन योगेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 अनिरुद्ध सिंह ग्राम कादीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज। मानवाधिकार संस्थान के युवाओं ने, गांव में कैंप लगाकर कराई जांच

Sun May 16 , 2021
हसेरन विकासखंड के खनियापुर गांव में मानवाधिकार संस्थान के युवाओं ने जन जागरूकता अभियान के तहत जांच शिविर का कैंप लगवाया l गांव के सभी लोगों कोविड जांच के लिए जागरूक किया l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन की स्वास्थ्य टीम ने गांव में पहुंचकर जांच की l कार्यक्रम की शुरुआत […]

You May Like

Breaking News

advertisement