आज़मगढ़:पुलिस मुठभेड में 2 वाहन चोर तमन्चा,कारतूस, 07 चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार

आजमगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 के.के. गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक-29.07.2021 को उ.नि. विजय कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी बदरका थाना कोतवाली उ.नि. संजय तिवारी चौकी प्रभारी एलवल थाना कोतवाली मय हमराह टीम द्वारा दौराने चेकिग व तलाश वाहन चोर सूचना पर अभियुक्त 1.विशाल पासवान पुत्र शिवमंगल पासवान निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 2.राहुल पुत्र मनीराम निषाद निवासी गयासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ को पुलिस मुठभेड में करतालपुर तिराहे के पास से 10 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त अखिलेश ग्राम मदियापार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ मौके से भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से दो मोटरसाइकिल चोरी की तथा राहुल पुत्र मनीराम निषाद निवासी गयासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ के कब्जे से एक नाजायज तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस व एक कारतूस प्रतिबन्धित रायफल इन्सास के बरामद हुआ तथा अभियुक्तगण उपरोक्त की निशान देही पर 5 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
1.विशाल पासवान पुत्र शिवमंगल पासवान निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़
2.राहुल पुत्र मनीराम निषाद निवासी गयासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ अभियुक्तगण पूछताछ से बताये कि साहब ये सभी मोटर साइकिल चोरी की है, और हम सभी लोग आपस में मिलकर जनपद आजमगढ़ व जनपद मउ तथा आसपास के अन्य जनपदों में मौका पाकर विभिन्न स्थानों पर चोरी किये हैं और औने पौने दाम में बेंचकर अपनी शौक को पूरा करते हैं। आपलोगो द्वारा पकड़ लिया गया। यह पूछने पर कि यह गाड़ी कहाँ से चोरी की गयी थी तो बता रहे थे कि साहब दिनांक 24.7.21 को कुन्दीगण मोहल्ले से तथा अतरौलिया व दोहरीघाट जनपद मऊ से चोरी किये थे तथा शेष बरामद गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं और गाडियों की तलाश जारी है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:-टूटे हुये चबूतरे पर रखा ट्रांसफार्मर दे रहा हादसों को दावत

Sat Jul 31 , 2021
(जालौन यूपी) कोंच जालौन नगर के मुहल्ला गांधीनगर में सागर चौकी के पास विधुत विभाग की लापरवाही के चलते टूटे हुये चबूतरे पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ है ऐसे में किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है ट्रांसफार्मर का चबूतरा टूटने व खुले में रखे होने के चलते कभी भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement