आज़मगढ़:पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस मुठभेड़ के दौरान 06 अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 15 मोटर साइकिल, असलहा व कारतूस बरामद

आजमगढ़|दिनांक 14.07.21 पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता मय कोतवाली की पुलिस बल व स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह पुलिस टीम के द्वारा पूर्वांचल के जनपदों में हो रही मोटर साइकिल की चोरी की सूचना के सम्बन्ध में सूक्ष्मता व गहराई से अभिसूचना संकलित किया गया। मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिल चोरों की आने की सूचना पर उन्हें पकड़ने के लिए बैठौली पुलिया से करीब 200 मीटर पहले बिजली के पोल के पासचोरों के आने की इन्तजार किया जा रहा था कि इसी दौरान मोटर साइकिल से कुल 06 चोर आ रहे थे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर एक मोटर साइकिल पर सवार शनि सिंह द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में चोरों को काफी मसक्कत के बाद घेर घार कर पकड़ लिया गया। अभियुक्त शनि सिंह के कब्जे से एक अदद तमन्चा व फायरशुदा खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। मौके पर अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया तथा चोरों की निशानदेही पर पूर्वांचलएक्सप्रेसवे उकरौड़ा के पास नवनिर्मित ओवरब्रिज के पश्चिम तरफ एक गड्ढे से गिरफ्तारशुदा 06 नफर अभियुक्तगणों के निशानदेही पर चोरी की 11 अदद मोटर साइकिलों को बरामद कर अभिरक्षा में लिया गया| अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बता रहे हैं कि साहब इधर काफी दिन से लाकडाउन चल रहा है। जब लाकडाउन नहीं था तब हम लोग कमाने के सिलसिले रोजी रोजगार के लिए बाहर निकल जाते थे। कुछ काम धाम करके अपना जीवन यापन कमाई कर परिवार का पालन कर लेते थे। लेकिन जब से लाकडाउन लगा तब से कहीं हमलोगों को सही ढंग से काम धंधा नहीं मिल रहा था। इसीलिए हमलोग आपस में एकजुट होकर यही गाड़ी मोटर साइकिल जगह जगह से उठा लेते हैं। जिसे औने पौने दामों में बेंच लेते हैं। गाड़ियों का नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर, इन्जन नम्बर पहचान छिपाने के लिए और आपलोगों से बचने के लिए बदल देते हैं। आज हमलोग चोरी की मोटर साइकिल बेचने जा रहे दुर्भाग्य वश पुलिस ने पकड़ लिया पकड़े गए अभियुक्त
1.सुल्तान हैदर पुत्र सलमान 2.मिनाहल हुसैन पुत्र मो0 साबिर 3.मो0 फरदीन पुत्र मो0 अख्तर निवासीगण ग्राम बड़ागाँव थाना घोषी जनपद मऊ
4.अभिषेक उर्फ गोलू गुप्ता पुत्र विरेन्द्र गुप्ता निवासीगण ग्राम बड़ागाँव थाना घोषी जनपद मऊ
5.दिलशाद पुत्र आफताब निवासी मदापुर थाना घोषी जनपद मऊ

  1. शनि सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी बंशी बाजार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया हाल पता रेलवे स्टेशन घोषी के सामने कस्बा घोषी जनपद मऊ
    अभियुक्तगणों का आपराधिक जांच पडताल की जा रही हैं
    गिरफ्तारी करने वाली टीम
  2. प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी स्वाट टीम आजमगढ़
  3. प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता थाना कोतवाली आजमगढ़
    3.व0उ0नि0 ब्रह्मदीन पाण्डेय थाना कोतवाली आजमगढ़
    4.उ0नि0 कमलनयन दूबे चौकी प्रभारी बलरामपुर
    5.उ0नि0 कमलकान्त वर्मा चौकी प्रभारी रोडवेज
    6.उ0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ल चौकी प्रभारी सिविल लाईन
    7.उ0नि0 विनय कुमार दुबे चौकी प्रभारी पहाड़पुर
    8.उ0नि0 संजय तिवारी चौकी प्रभारी एलवल
    9.कां0 अनुज सिंह थाना कोतवाली आजमगढ़
    10.कां0 नीरज द्विवेदी थाना कोतवाली आजमगढ
  4. कां0 नीरज गौड़ थाना कोतवाली आजमगढ़
    12.हे0कां0 चन्द्रभान यादव थाना कोतवाली आजमगढ़
    13.हे0कां0 अरूण कुमार तिवारी थाना कोतवाली आजमगढ़
    14.कां0 अरूण पाण्डेय थाना कोतवाली आजगढ़
    15.कां0 अवध नरायन थाना कोतवाली आजमगढ़
    16.कां0 बाबूलाल सोनकर थाना कोतवाली आजमगढ़
    17.हे0कां0 जितेन्द्र कुमार पाण्डेय स्वाट टीम आजमगढ़
    18.हे0कां0 विनोद सरोज स्वाट टीम आजमगढ़
    19.कां0 प्रदीप कुमार पाण्डेय स्वाट टीम आजमगढ़
  5. कां0 अरबिन्द पासवान थाना कोतवाली आजमगढ़ पुलिस की बडी कामयाबी मिली

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसील पर किया धरना प्रदर्शन

Thu Jul 15 , 2021
आजमगढ़| तहसील सदर कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसील पर किया गया कोविड को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबो को मुफ्त राशन वितरण योजना में अब कोटेदारो ने भी अपनी मनमानी शुरू कर दी है वही कोटेदार द्वारा घटकौली के साथ गरीबो के हक को भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement