आज़मगढ़:प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नरेंद्र मोदी जी द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखंड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण, जिसका सजीव प्रसारण सूचना विभाग की एलईडी वैन/एलईडी द्वारा जनपद के 05 शिवालयों/शिव मंदिर, पर

आजमगढ़ 05 नवम्बर– आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दीपोत्सव की श्रृंखला में आज माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखंड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण किया गया l जिसका सजीव प्रसारण सूचना विभाग की एलईडी वैन/एलईडी द्वारा जनपद के 05 शिवालयों/शिव मंदिर, जिसमे भवरनाथ मंदिर आजमगढ़, शेरपुर कुटी कोल्हुनाथ जहानागंज, रासेपुर शिव मंदिर तरवा, पातालपुरी शिवधाम अनेई जहानागंज तथा भैरवनाथ मंदिर महाराजगंज, पर किया गया l इसी के साथ ही गुरुकृपा म्यूजिक एकेडमी की टीम द्वारा उक्त 5 शिवालय/शिव मंदिरों पर भजन कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुति की गईl इसके पश्चात सूचना विभाग में पंजीकृत श्रीमंत सुनीता चंचल लोकगीत एवं बिरहा पार्टी द्वारा भवर नाथ मंदिर भवरनाथ आजमगढ़, श्रीमंत चंद्रशेखर प्रसाद यादव एवं साथी द्वारा शेरपुर कुटी कोल्हुनाथ जहानागंज, श्रीमंत मुन्ना लाल यादव भोजपुरी लोकगीत पार्टी द्वारा रासेपुर शिव मंदिर तरवां, श्रीमंत राजेश लोकगीत एवं बिरहा पार्टी द्वारा पातालपुरी शिवधाम अनेई जहानागंज तथा श्रीमंत मधुर लोकगीत पार्टी द्वारा भैरवनाथ मंदिर महाराजगंज पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई l अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र द्वारा उक्त 05 शिव मंदिर/शिवालयों पर चल रहे कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया l इसी के साथ ही जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार द्वारा भैरवनाथ मंदिर महाराजगंज पर चल रहे कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया गया l उक्त सभी 05 शिव मंदिर/शिवालयों पर सफलतापूर्वक सभी कार्यक्रमों का संपन्न कराया गयाl

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम विद्यापीठ में हुआ आस्था एवं श्रद्धा के साथ अन्नकूट पर भंडारे का आयोजन

Fri Nov 5 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जयराम ट्रस्टियों ने किया भंडारे का वितरण। कुरुक्षेत्र, 5 नवम्बर : कार्तिक महीने में दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का विशेष महत्व है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के तीर्थों और आश्रमों में विभिन्न […]

You May Like

advertisement