आज़मगढ़ पूर्णिया: कला- संस्कृति ,रंगमंच और फिल्मों के क्षेत्र में इस जिला को यहां के रंगकर्मियों ने गौरवान्वित महसूस कराया

पूर्णिया कला- संस्कृति ,रंगमंच और फिल्मों के क्षेत्र में इस जिला को यहां के रंगकर्मियों ने गौरवान्वित महसूस कराया है आज कला भवन, नाट्य विभाग पूर्णिया के कई रंगकर्मी जो कला भवन नाट्य विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर आज टीवी सीरियल और फिल्मों में अपने अभिनय से पूर्णिया को कला जगत में गौरवान्वित किया है। टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म * गणपत मैं पूर्णिया के रंगकर्मी अमित झा बहुत जल्द नजर आयेंगे । आज गणपत का टीजर जारी हुआ है यह फिल्म 20 अक्टूबर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। 20 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत फिल्म में नजर आयेंगे हमारे पूर्णिया कला भवन, नाट्य विभाग के कलाकार अमित झा । नाट्य विभाग कला भवन पूर्णिया के , जरिए कई नाटकों मैं अभिनय किया हैं और कई नाटकों का निर्देशन भी किया हैं। आज रंगकर्मी अमित झा कला भवन, नाट्य विभाग पूर्णिया से निकल भारतेंदु नाटक अकादमी (BNA)से प्रशिक्षण प्राप्त कर आज फिल्मों की दुनिया मैं पूर्णिया का नाम रोशन कर रहें हैं। अमित ने कई धारावाहिक और Disney Hot Star में इनकी फिल्म काला रिलीज हुई। और अब दिखेंगे गणपत फिल्म मैं ….. अमित झा रंगमंच के सक्रिय अभिनेता हैं। बचपन से ही उसे थियेटर के क्षेत्र में कुछ कर दिखाने का जज्बा था। पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी एवम कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया के सचिव एवं संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह और नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह के निर्देशन मैं कई नाटकों मैं अभिनय कर चुके हैं। इन्होंने कला भवन के मंच पर ” द माउस ट्रैप ” मृच्छकटिकम् , आदि नाटकों का निर्देशन भी किया हैं। अभिनेता अमित झा ने वरिष्ठ रंगकर्मी विश्वजीत कुमार सिंह के निर्देशन मैं नर नारी ऊर्फ थैंक्यू बाबा लोचन दास, पागल थाना, माटी गाड़ी, और नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह के निर्देशन में सवा सेर गेहूं, मिरदंगिया, आदि दर्जनों नाटकों मैं नाट्य विभाग से नाटक कर अभिनय को आगे बढ़ाने का काम किया हैं।
आज गर्व महसूस है की पूर्णिया के लाल अमित झा पूर्णिया रंगमंच से आगे बढ़कर आज फिल्मों मैं अपना कैरियर को आगे बढ़ा रहे हैं । आज रंगकर्मी अमित झा कला भवन नाट्य विभाग का मान सम्मान बढ़ाया। कला भवन पूर्णिया के मंत्री रामनारायण सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर डी राम, संयुक्त सचिव दीनानाथ सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह,नाट्य विभाग के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, सह निर्देशक अंजनी श्रीवास्तव रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव एवं निर्देशक अजीत कुमार सिंह, शिवाजी राव, गरिमा कुमारी एवम समस्त रंगकर्मी की ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस में कथा व्यास साध्वी भाग्य श्री भारती जी ने श्री कृष्ण लीलाओं का किया वर्णन

Sat Sep 30 , 2023
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस में कथा व्यास साध्वी भाग्य श्री भारती जी ने श्री कृष्ण लीलाओं का किया वर्णन फिरोजपुर 30 सितम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस मे दीप प्रज्वलित की रस्म […]

You May Like

Breaking News

advertisement