आज़मगढ़:राइस मिल संचालको ने अपनी मांगो को लेकर काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

राइस मिल संचालको ने अपनी मांगो को लेकर काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

धान की कुटाई उन्हें वर्ष 1988 से 10 रूपये प्रति कुन्टल दिया जा रहा

आजमगढ़। जिले में राइस मिल संचालको ने अपनी मांगो को लेकर काली पट्टी बांध कर जताया विरोध। बतादे कि आगामी धान क्रय व राइस मिल में धान की कुटाई के संबध में एडीएम प्रशाासन ने राइस मिल संचालको की एक बैठक अपने कार्यालय में बुलाई थी। इस दौरान जिले भर के राइस मिल संचालको ने अपने बांहो में काली पट्टी बांधकर बैठक में पहुंचे, बैठक के बाद राइस मिल संचालको ने अपनी मांगो के समर्थन में कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। राइस मिल संचालको ने बताया कि धान की कुटाई उन्हें वर्ष 1988 से 10 रूपये प्रति कुन्टल दिया जा रहा है जो आज की स्थिति के अनुसार काफी कम है। उन्होने कहा कि हम सरकार से मांग किये है कि धान की कुटाई 250 रूपये प्रति कुन्टल निर्धारित किया जाय, यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे राइस मिल में ताला बंदी कर चाभी जिला प्रशासन को सौंप देगे वे अपने हिसाब से धान की कुटाई करायेगे। राइस मिल संचालको ने कहा कि जबतक 250 रूपये प्रतिकुन्टन कुटाई उन्हंे नहीं मिलेगा वे मिल का संचालन नहीं करेंगे।

बाइट:-ज्ञानेंद्र जायसवाल जिलाध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन

बाइट:सर्वेश जायसवाल राइसमीलर

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:अखिल भारतीय विद्मार्थी परिषद ने अभियान चला बनाए पांच सौ सदस्य

Mon Sep 27 , 2021
अखिल भारतीय विद्मार्थी परिषद ने अभियान चला बनाए पांच सौ सदस्य। मेंहनगर(आजमगढ़) स्थानीय कस्बे में सदस्य जोड़ो पखवाड़ा अभियान के तहत अधिकतम सदस्यता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्मार्थी परिषद ईकाई मेंहनगर के नगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति व नगर मंत्री उद्देश्य जायसवाल के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें मां […]

You May Like

advertisement