आज़मगढ़: ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन ने प्रशासनिक व सामाजिक उत्पीड़न को लेकर सीएम के नामित डीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन ने प्रशासनिक व सामाजिक उत्पीड़न को लेकर सीएम के नामित डीएम को सौंपा ज्ञापन।

आजमगढ़। ग्रामीण चिकित्सकों पर हो रहे प्रशासनिक एवं सामाजिक उत्पीड़न से निजात दिलाने को लेकर ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन ने गुरूवार को डीएम से मिलकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।सौंपे गए ज्ञापन में प्रदेश सचिव डा. एचजी विश्वकर्मा ने बताया कि कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका अहम रही है। बड़े बड़े चिकित्सक मरीजों को जहां दूर से देखते थे उनके आरटीपीसीआर की रिपोर्ट का इंतजार करते थे। उस समय ग्रामीण चिकित्सक मरीजों को हर संभव मदद कर चिकित्सकीय सेवाएं दी। कोरोना महामारी व लाकडाउन के दौरान ग्रामीण चिकित्सक अपने जान की परवाह किये बगैर लोगों का उपचार किया।ग्रामीण चिकित्सक सबसे पहले मरीजों का उपचार कर हजारों की जान को बचाया है। लेकिन वर्तमान समय में ग्रामीण चिकित्सकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होने कहाकि एसोसिएशन की पांच सूत्री मांग कई वर्षों से लम्बित पड़ी है। जिसको सरकार पूरा कर ग्रामीण चिकित्सकों के सम्मान को बढायें।उन्होने मांग किया कि ग्रामीणांचल क्षेत्रों के ग्रामीण चिकित्सक ही मरीज को प्राथमिक उपचार की सुविधा दे सकते है इसलिए पंजीकृत चिकित्सक अनुभव व डिप्लोमा प्राप्त चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार करने का अधिकार दिया जाना चाहिए। नर्सिंग/पैरा मेडिकल डिप्लोमा धारकों विशेष ग्रामीण चिकित्सकों के लिए भर्ती निकाली चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: पोषणयुक्त खाना खिलायें, बच्चों को सुपोषित बनायें

Thu Jul 7 , 2022
पोषणयुक्त खाना खिलायें, बच्चों को सुपोषित बनायें। बच्चों में पर्याप्त पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए आँगनबाड़ी कर रही हैं गृह भ्रमण आजमगढ़।यदि बच्चे का वजन पर्याप्त मात्रा में नहीं बढ़ पा रहा है। या फिर अपर्याप्त भोजन, डायरिया व सांस जैसी बीमारियों से उसका वजन कम हो रहा है तो ऐसे बच्चे […]

You May Like

advertisement