आज़मगढ़: सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु हमारे भारत देश के महान क्रांतिकारी लोग थे

सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु हमारे भारत देश के महान क्रांतिकारी लोग थे।

आजमगढ़। 23 मार्च को समाजवादी पार्टी कार्यालय जनपद आजमगढ़ पर अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु व समाजवादी विचारधारा युक्त व समाजवाद की अलख जगाने वाले डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु हमारे भारत देश के महान क्रांतिकारी लोग थे जिन्होंने हमारे भारत देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों को भारत देश से भगाने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दिए इन महान वीर अमर सपूतों के त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा से युक्त समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुत्व के लिए आजीवन संघर्षरत रहने वाले ,मानवता के सजग प्रहरी, प्रखर वक्ता, डॉ राम मनोहर लोहिया हमेशा अन्याय, अत्याचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे। दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं व अन्य कमजोर वर्ग के लोगों के हक और अधिकार के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहे। उनके विचारों से हमें हमेशा प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए ।
इस शहादत दिवस के अवसर पर व डॉ राम मनोहर लोहिया जी के जन्म दिवस पर अमर वीर सपूतों को नमन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री डॉ राम राजभर ने शहादत दिवस व जन्मदिवस पर प्रकाश डाला, जिला महासचिव हरिप्रसाद दुबे ने संचालन किया। जिसमें प्रेमा यादव – चेयरमैन निजामाबाद, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव- अजीत कुमार राव, महिला सभा जिला अध्यक्ष बबीता चौहान। बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष गौतम, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ,पूर्व प्रमुख सुशील आनंद, गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ हरी राम सिंह यादव, राम पलट यादव, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, कमलेश यादव, अशोक यादव, किरण श्रीवास्तव, सुनीता उपाध्याय, जगदीश गौतम,अनीता चौहान, नीरज राजभर, शेरा यादव, केदार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर हुए प्रशासनिक फेरबदल तरवॉ मेंहनगर सहित नौ इंस्पेक्टरों के हुए तबादले

Thu Mar 24 , 2022
बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर हुए प्रशासनिक फेरबदल तरवॉ मेंहनगर सहित नौ इंस्पेक्टरों के हुए तबादले । लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ जिले की बेहतर कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तरवॉ मेंहनगर सहित नौ इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले की बेहतर […]

You May Like

advertisement