आज़मगढ़ : छात्र ने प्रिंसपल और वाइस प्रिंसपल पर बुरी तरह पीटने का लगाया आरोप

आजमगढ़ जिले के अनवरगंज स्थित एक स्कूल में प्रिंसपल और वाइस प्रिंसपल की दबंगई आई सामने, छात्र को मारपीट कर किया घायल। बतादे कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के करेनुआ गांव निवासी अच्छेलाल राम का पुत्र अभिषेक कुमार क्षेत्र के अनवरगंज के पास स्थित एक स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। जिला अस्पताल पहुंचे छात्र अभिषेक कुमार ने मीडिया को जो कहानी बताई उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे, सभी लोग सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि आखिर कोई शिक्षक ऐसा क्रूर व्यवहार कैसे कर सकता है। गुरूवार की शाम सात बजे जिला अस्पताल पहुंचे अभिषेक कुमार ने बताया कि उसकी तबीयत कुछ दिनो से खराब थी, तो वह स्कूल नहीं जा रहा था, जब वह कुछ ठीक हुआ तो करीब 10 दिन बाद स्कूल पहुंचा, तो स्कूल के प्रिंसपल ने उसे बुलाया और स्कूल नहीं आने का कारण पूछने लगा, जब छात्र ने बताया तो वह आग बबूला हो गया, छात्र पर फीस नहीं जमा होने का हवाला देते छात्र की जमकर पिटाई शुरू कर दी। छात्र ने पिटाई का विरोध किया तो उसे सीसीटीवी कैमरे की नजर से बाहर ले जाकर प्रिंसपल व वाइस प्रिंसपल पिटाई किए और उसे धूप में खड़ा रखा, इस दौरान छात्र अपने घर जाने की गुहार लगाता रहा लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई, बल्कि उससे एक सादे कागज पर ये लिखवा लिया कि यदि कोई कानूनी कार्रवाई हुई तो उसके जिम्मेदार वह स्वंय होगा। इतना ही नहीं छात्र को धमकी दी गई कि कोई कार्रवाई हुआ तो घर में घूसकर मारेगे। फिलहाल पीड़ित परिवार ने कंधरापुर थाने में दोषियो के खिलाफ तहरीर दे दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ छूट को भारतीय किसानों के हितों पर चोट बताया किसान सभा ने, वापस लेने की मांग

Fri Sep 29 , 2023
रायपुर। अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध छत्तीसगढ़ किसान सभा ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चना, दाल, बादाम, अखरोट, सेब, बोरिक एसिड और डायग्नोस्टिक अभिकर्मकों सहित विभिन्न अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ कम करने के फैसले को भारतीय किसानों और उपभोक्ताओं के हितों पर चोट बताते हुए इसे वापस लेने […]

You May Like

Breaking News

advertisement