आज़मगढ़:पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा यातायात माह का हुआ शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा यातायात माह का हुआ शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजमगढ:01नवम्बर को यातायात माह नवम्बर जागरुकता अभियान 2021 का शुभारम्भ हेतु जनपद के यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया । यातायात माह के शुभारम्भ दिवस पर श्री अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय द्वारा शहर के व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण, आटो रिक्शा युनियन के पदाधिकारी ,सेन्ट जेवियर्स स्कूल के छात्र/छात्रओं व अन्य उपस्थित आमजन को यातायात नियमों का पालन जैसे- नशे के हालत वाहन न चलाना, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल व इयरफोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने ,चार-पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग करने, दो- पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने आदि के समबन्ध में जानकारी दी गयी । तदोपरांत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय द्वारा रोवर्स रेंजर व सेन्ट जेवियर्स स्कूल के छात्र/छात्रओं को यातायात जागरुकता अभियान के प्रति जागरुक करने के हेतु रैली को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाइन आजमगढ़ से रवाना किया गया । जो पुलिस लाइन से सिविल लाइन , कलेक्ट्रेट चौराहा, अग्रसेन चौराहा , पंचदेव चौराहा होते हुये आमजन व वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुये वापस पुलिस लाइन आकर समापन किया गया । शुभारम्भ सभा का संचालन सुधीर जायसवाल पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ महोदय द्वारा किया गया । जिनके द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी छात्र/छात्रओं व अन्य लोगो को यातयात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी व यातयात नियमों के पालन करने के लिये निर्देशित/जागरुक किया गया ।
इस अवसर पर पंकज पाण्डेय पुलिस अधीक्षक नगर , सिद्वार्थ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , सिद्धार्थ तोमर क्षेत्राधिकारी नगर/यातयात अभिजीत आर0 शंकर क्षेत्राधिकारी लाइन पवन सोनकर आर0आई0 (R.T.O.) संतोष सिह व सत्येन्द्र यादव A.R.T.O. , जनपद व्यापारमण्डल के श्री पदमाकर लाल वर्मा (अध्यक्ष) शिब्बु वअन्य पदाधिकारी ,व आटो युनियन संघ के कृपाशंकर पाठक , लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता व अन्य पदाधिकारी तथा कौशल कुमार पाठक यातायात प्रभारी आजमगढ़ , टी0एस0आई0 धनंजय शर्मा , HCP सन्तोष कुमार सिंह व अन्य यातयात कर्मी मौजूद रहे ।

प्रभारी यातयात
आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को पूरी निष्पक्षता और बिना खौफ के चलानी होगी अपनी कलम : दुष्यंत

Tue Nov 2 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877छाया – उमेश गर्ग। डीएलएसए के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दंड से मुक्ति को समाप्त करने अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर पत्रकारों से किया संवाद। सीजेएम ने पत्रकार एवं छायाकारों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित। […]

You May Like

advertisement