आज़मगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे TET, UPTET, CTET, PET व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले 07 अभियुक्तों को शिक्षा/नकल माफिया के रूप में किया चिन्हित

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे TET, UPTET, CTET, PET व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले 07 अभियुक्तों को शिक्षा/नकल माफिया के रूप में किया चिन्हित

आज दिनांक- 20.08.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना प्रभारी रानी की सराय जनपद आजमगढ़ की प्रेषित आख्या एवं क्षेत्राधिकारी नगर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ़ के संस्तुति का सम्यक परिशीलनोपरान्त पाया गया कि जनपद आजमगढ़ के थाना कंधरापुर से 02, थाना रानी की सराय से 02, थाना सिधारी से 01, थाना मुबारकपुर से 01 तथा जीयनपुर से 01 ( कुल 07 अभियुक्त) द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे TET, UPTET, CTET, PET व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराते है तथा नकल कराने के नाम पर अवैध धनोर्पाजन करने जैसे अपराध में संलिप्त है, आपस में साठ-गाठ करके सेटिंग वाले विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र रखवाया जाता है। इस सभी अपराधियों द्वारा आर्थिक लाभ के लिए योजना बनाकर परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र के अन्दर नकला कराने का ठेका लिया जाता है। इनके द्वारा के गये कृत्यों से विद्यार्थियों का जीवन अंधकारमय हो रहा है, जो सामाजिक स्तर पर एक घृणास्पद कार्य है। इनके भय एवं आतंक से आम – जनमानस में काफी रोष व्याप्त है। इनके आपराधिक क्रियाकलापों पर प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाने एवं सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु शिक्षा/नकल माफिया के रूप में चिन्हित किया जाता है। जिनका विवरण निम्नवत है-

  1. अभियुक्त वेद प्रकाश यादव पुत्र स्व0 बलिराम यादव निवासी भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, मार्डन इण्टर कालेज भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। अपने सदस्य के साथ मिलकर आर्थिक लाभ हेतु योजना बनाकर पेपर लीक कराता है। इसका चिन्हित शिक्षा/नकल माफिया चिन्हित क्रमांक- 82/2022 है।
  2. अभियुक्त सूर्य प्रकाश यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी आजमपुर थाना कंधरापुर, आजमगढ़, हरिशचन्द्र इण्टर कालेज भदुली थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। अपने सदस्य के साथ मिलकर आर्थिक लाभ हेतु योजना बनाकर पेपर लीक कराता है। इसका चिन्हित शिक्षा/नकल माफिया चिन्हित क्रमांक- 83/2022 है।
  3. अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय पुत्र रामचेत राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़, डी0आई0ओ0एस0 कार्यालय जनपद आजमगढ़ में लिपिक पद पर नियुक्त है। जिसके द्वारा परीक्षा केन्द्र आवंटन व परीक्षा से सम्बन्धित सभी कार्य देखा जाता है। जिससे कालेजों के प्रबन्धक व मैनेजरों से सेटिंग करके आर्थिक लाभ के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए प्रश्न पत्र पहले ही निकाल कर उत्तर कुंजी तैयार करके अपने भांजे प्रशान्त राय के साथ मिलकर विद्यालय के प्रबन्धक व अभ्यर्थियों को आसानी से उपलब्ध करा देता है। इसका चिन्हित शिक्षा/नकल माफिया चिन्हित क्रमांक- 84/2022 है।
  4. अभियुक्त इसरार अहमद पुत्र रहमतुल्लाह निवासी सम्मोपुर आईमा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़, शेख रहमत इण्टर कालेज थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। अपने सदस्य के साथ मिलकर आर्थिक लाभ हेतु योजना बनाकर पेपर लीक कराता है। इसका चिन्हित शिक्षा/नकल माफिया चिन्हित क्रमांक- 85/2022 है।
  5. अभियुक्त सिकन्दर यादव पुत्र मुलचन्द यादव निवासी सेमरहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़, महात्मा गांधी इण्टर कालेज सेठवल, थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। अपने सदस्य के साथ मिलकर आर्थिक लाभ हेतु योजना बनाकर पेपर लीक कराता है। इसका चिन्हित शिक्षा/नकल माफिया चिन्हित क्रमांक- 86/2022 है।
  6. अभियुक्त सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय पुत्र सुनील राय निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनद आजमगढ़, क्रास वैली इण्टर कालेज थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। जो आर्थिक लाभ हेतु योजना बनाकर पेपर लीक कराता है। इसका चिन्हित शिक्षा/नकल माफिया चिन्हित क्रमांक- 87/2022 है।
  7. अभियुक्त धीरज राय पुत्र रामनयन राय निवासी हरैया थाना जीयनपुर जनप आजमगढ़, विप्लव विक्रम राय महिला महाविद्यालय हरैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। जो आर्थिक लाभ हेतु योजना बनाकर पेपर लीक कराता है। इसका चिन्हित शिक्षा/नकल माफिया चिन्हित क्रमांक- 88/2022 है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UKSSSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जाँच की मांग की आप ने,

Mon Aug 22 , 2022
स्लग- सीबीआई जांच की मांग रिपोर्ट- जफर अंसारीस्थान- हल्द्वानी एंकर- UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर आज हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि UKSSSC पेपर लीक मामले […]

You May Like

advertisement