आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक ने डायल-112 के कर्मचारी गण के साथ की मीटिंग


पुलिस अधीक्षक ने डायल-112 के कर्मचारी गण के साथ की मीटिंग
आज दिनांक 11.04.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन सभागार में यू0पी0 -112 परियोजना जनपद आजमगढ़ में पीआरवी पर नियुक्त कमाण्डर /सबकमाण्डर/पायलट की गोष्ठी की गयी ।
जिसमें सहायक रेडियो अधिकारी/राजपत्रित अधिकारी यूपी-112 आई0ए0जैदी, प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 क्षितिज त्रिपाठी, पर्यवेक्षण अधिकारीगण उ0नि0 धीरेन्द्र प्रसाद ,उ0नि0 मैन बहादुर पाण्डेय उपस्थित रहें । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पीआरवी कर्मियों की समस्याओं को सुन कर सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा निम्न दिशा निर्देश दिये गये ।
1- जनपद में संचालित समस्त पीआरवी को अपराध पर नियंत्रण हेतु संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु पीआरवी पर एक अदद वाहन चेकिंग रजिस्टर रखने हेतु निर्देशित किया गया व बताया गया कि ईवेन्ट निस्तारण के उपरान्त चेक किये गये वाहनों का विवरण रजिस्टर में अंकित करेगें।
2- प्रत्येक दिन सभी पीआरवी अपने –अपने प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष से ईवेन्ट रजिस्टर चेक करायेगें तथा अपने क्षेत्र से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान करेगें ।
3- कालर /पीड़ित को तत्काल सहायता उपलब्ध हो पाये जिसके लिए सभी पीआरवी कर्मियों को रिस्पांस टाईम में सुधार हेतु बताया गया ।
4- सभी पीआरवी कर्मी रात्रि में पीआरवी का विकेन लाइट आन रखेगें ।
5- सभी पीआरवी कर्मी ड्यूटी के दौरान अच्छी वर्दी धारण करें ।
6- प्रभारी निरीक्षक यू0पी0 -112 पीआरवी की चेकिंग करेगें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Tue Apr 12 , 2022
थाना मुबारकपुरलड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप राजभर पुत्र शिवचन्द राजभर निवासी अतरडीहा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, वादिनी मुकदमा की पुत्री को दिनांक- 09.02.2022 बहला फुसला कर भगा ले गया था और दिनांक 23.03.2022 को वापस आया तथा दिनांक 24.03.2022 को उसका फोटो […]

You May Like

advertisement