आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक ने किया थाना मेहनाजपुर का निरीक्षण, दो आरक्षियों को रिवार्ड

पुलिस अधीक्षक ने किया थाना मेहनाजपुर का निरीक्षण, दो आरक्षियों को रिवार्ड

आज दिनांक- 02.04.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना मेहनाजपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, पासपोर्ट रजिस्टर, न्यायालय आर्डर बुक, टाप टेन लिस्ट आदि अभिलेख चेक किया गया। मालखाना, बैरक मे लगे पंखे, लाइट, खिड़की, दरवाजा आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर को जल निकासी के लिए, बैरक में लगी खिड़की पर जाली लगाने व थाना भवन / परिसर की और अधिक साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
का0 अनुपम पटेल द्वारा असलहा खोलने व जोड़ने तथा का0 प्रदीप कुमार यादव द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण को जल्द एवं व्यवस्थित रूप से पहनने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनो आरक्षियों को पुरस्कार हेतु नामित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर उपस्थित फोर्स को बाजार, सर्राफा दुकान, चौराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे तथा क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, आर्मोरर व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजुद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: सतपाल महाराज की चटनी शास्त्र से जोरदार दखल, हरीश रावत

Sat Apr 2 , 2022
हरीश रावत की सतपाल महाराज पर भेंट के बाद नई पोस्ट मैं कोरोना संक्रमण के बाद समय-समय पर इनफेक्शंस का शिकार हो जा रहा हूं, कोई न कोई इंफेक्शन मुझे रूग्ण कर दे रहा है। श्री Satpal Maharaj जी के पास इस तरीके की रुग्णता के इलाज की कई जानकारियां […]

You May Like

advertisement