आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक ने 08 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

पुलिस अधीक्षक ने 08 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना प्रभारी मुबारकपुर, गम्भीरपुर, महराजगंज, मेंहनगर, जीयनपुर व थान प्रभारी बरदह के आख्या के आधार पर 08 अपराधियों के आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी। विवरण निम्नवत है-
1- अभियुक्त सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय निवासी नीबी बुजुर्ग, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (लूट, हत्या) विरूद्ध थाना मुबारकपुर पर कुल 17 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा चोरी, लूट व हत्या की घटना कारित की गयी है, अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
2- अभियुक्त चन्दन राय पुत्र गुरू प्रसाद राय उर्फ बेचू राय निवासी अमौड़ा, थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ (हत्या) विरूद्ध थाना गम्भीरपुर पर कुल 08 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त के पिता गुरू प्रसाद राय उर्फ बेचू राय एक आपराधिक एवं हत्यारा किस्म का व्यक्ति था, अभियुक्त को हत्या के मुकदमें में आजीवन कारावास की सजा हुयी है, पूर्व में अभियुक्त के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
3- अभियुक्त संत विजय यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी आराजी अमानी थाना महराजगंज आजमगढ़ (हत्या) के विरूद्ध थाना महराजगंज पर कुल 05 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा स्वयं की पत्नी अंतिमा की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था, अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
4- अभियुक्त ब्रम्हानन्द यादव उर्फ नंगा यादव पुत्र लाल जी यादव निवासी ठुठवा मुस्ताफाबाद थाना मेंहनगर आजमगढ़ (लूट) के विरूद्ध थाना मेंहनगर पर कुल 05 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा अपने भाईयो के साथ मिलकर मारपीट, झगड़ा व लूट जैसी घटना को अंजाम दिया गया, आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
5- अभियुक्त चन्दन यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी गंजोर थाना मेंहनगर आजमगढ़ (हत्या) के विरूद्ध थाना मेंहनगर पर कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा अपने भाईयो के साथ मिलकर मारपीट, गाली गलौज व हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया, आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
6- अभियुक्त आमिर पुत्र फसी मोहम्मद निवासी शाहपुर नेवादा, थाना- जीयनपुर आजमगढ़ (हत्या) के विरूद्ध थाना जीयनपुर पर कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर मारपीट व हत्या जैसे संगीन अपराध किया गया, आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
7- अभियुक्त रतिलाल पुत्र सतिराम राजभर निवासी इसहाकपुर, थाना- बरदह आजमगढ़ (आपराधिक) के विरूद्ध थाना बरदह पर कुल 03 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा अपने भाईयो के साथ मिलकर मारपीट व बलवा जैसी घटना को अंजाम दिया गया, आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
8- अभियुक्त बृजेश पुत्र सुक्कू निवासी हरैया थाना जीयनपुर आजमगढ़ (दुराचार) के विरूद्ध थाना जीयनपुर पंजीकृत मु0अ0सं0- 126/18 धारा 376/307/506 जिसमें विवेचना के दौरान धारा 324/34 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त द्वारा दिनांक- 30.04.2018 को 20 वर्षीय एक लड़की के साथ चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया गया और लड़की के उलाहना लेकर जाने पर वादिनी के पिता व चाचा को चाकू मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी गयी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधिक माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के सहयोगी 03 अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट

Fri Jul 15 , 2022
प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधिक माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के सहयोगी 03 अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट आज दिनांक – 14.07.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना प्रभारी जीयनपुर के आख्या के आधार पर प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधिक माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह […]

You May Like

Breaking News

advertisement