आज़मगढ़:पिछले दिनों पलिया में जो गलती प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार ने की थी वही गलती एक बार फिर आजमगढ़ प्रशासन दोहराने की नादानी कर रहा -एहसान खान

आज़मगढ

आजमगढ़।रानीपुर राजमो 16 अगस्त अजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान के नेतृत्व में (आसपा) भीम आर्मी जिले की पुरी युनिट भारी संख्या में महिलाओं बुजुर्गो नवजवानों के साथ अनिश्चित कालीन धरना जो
अगस्त को शुरू हुवा था आज धरने के तीसरे दिन भारी जनसमूह जिसमें अधिकतर महिलाएं थी को संबोधित करते हुए एहसान खान ने कहा पिछले दिनों पलिया में जो गलती प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार ने की थी वही गलती एक बार फिर आजमगढ़ प्रशासन दोहराने की नादानी कर रहा है उन्होंने कहा पूरा प्रकरण शीशे की तरह साफ है पिछले महीने की 2 तारीख को 39 अनुसूचित जाति के लोगों को अंबेडकर मूर्ति लगाने के झूठे आरोप में थाना गंभीरपुर ले जाकर थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रिया व अन्य पांच पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह खंभे में बांधकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था 1 महीने तक लगातार दलित समाज के लोग दर दर भटकते रहे मजबूर होकर उन्हें अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ा कोई सुनने को रवादार नहीं हुआ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जी पालिया आए उन्होंने एहसान खान प्रदेश प्रवक्ता आजाद समाज पार्टी काशीराम को रानीपुर राजमो के लोगों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करने का निर्देश दिया उसी कड़ी में 1 महीना 4 दिन के बाद मोहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 7 लोगों का री मेडिकल कराया गया और 13 तारीख तक उपरोक्त थानाध्यक्ष और पांच पुलिसकर्मियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का अनुरोध किया गया और चेतावनी दी गई थी कि अगर प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो 14 अगस्त से रानीपुर रजमो मे अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा लगातार तीसरे दिन धरना उपरोक्त मांगों को लेकर जारी है धरने में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभारी विधानसभा मेहनगर धर्मवीर भारती राजू प्रसाद शास्त्री जिला सचिव आसपा राजीव अली हाजी अली जिला सचिव आशा पा सतीश कुमार अध्यक्ष विधानसभा में लालगंज असापा राजनाथ जयसवार ने सम्बोधित किया धरने मे रामबिलस राजू शुगीव आशिष समेत भारी संख्या में महिला व बुजुर्गो भारी संख्या उपस्थित रहे उपस्थित

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तराखंड कांगेस अध्यक्ष को पांच करोड़ का मानहानि नोटिस, मंत्री रेखा आर्य के पति ने इसलिए भेजा

Mon Aug 16 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने वारंट प्रकरण में की गई बयानबाजी के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को पांच करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है। साथ ही गोदियाल को अदालत की अवहेलना का नोटिस भी […]

You May Like

advertisement