आज़मगढ़:पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार नहीं मिला थाने से न्याय

आजमगढ़| सरायमीर थाना क्षेत्र निवासी नंदाव जय नाथ पुत्र रामदवर पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार पीडित जयनाथ ने बताया की पीड़ित के गांव के ही मजनू पुत्र राम लखन मनबढ़ व दबंग किस्म वअपराधी किस्म के हैं मजनू का इतिहास दिल्ली से फरार एक अभियुक्त के रूप में है मजनू दिल्ली में भी घटना दुर्घटना करता था घर आकर पीड़ित के परिवार को मकान ना बनाने वह गोली मार देने की बात की धमकी देता है पीडित जय नाथ अपनी धुंधरी जमीन पर गाटा संख्या3050 व3048 पीड़ित परिवार का मकान बना हुआ है मकान का पिलर ढलाई हो चुकी है मजनू द्वारा पीड़ित परिवार के ऊपर गुंडई के बल पर मकान बनने से रोक दिया गया मजनू द्वारा सुबह शाम गांव में गोल बनाकर राम लखन बबलू 10-15 की संख्या में लाठी डंडा व कटटा से धमकी देते हैं और घर के बाहर आकर कटटे से फायर करते हैं हम लोग इसकी तहरीर लेकर थाने पर गए तहरीर देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की पीड़ित परिवार के लोग काफी सीधे साधे किस्म के हैं पीड़ित परिवार के साथ कभी भी कोई भी अनहोनी घटना हो सकती पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:आईपीएस एसोसिएशन ने सीएम पुष्कर से मुलाक़ात की, सीएम का पुलिस अधिकारियों को निर्देश

Mon Jul 5 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में ड्रग्स की रोकथाम के लिये कारगर प्रयासों की जरूरत बतायी है। उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग पर ध्यान देने के साथ ही पुलिस कांस्टेबलों एवं वाहन चालकों के रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भी शासन को भेजने को कहा है।मुख्यमंत्री  […]

You May Like

advertisement