आज़मगढ़:वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे व्यक्ति को जिंदा रहने के बावजूद दिखा दिया गया मृतक

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ अतरौलिया विकास खंड के चतुरपुर मधईपट्टी ग्राम पंचायत निवासी त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी पुत्र लाल बहादुर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई की लगभग दो वर्ष पूर्व उन्हें वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जिसकी संख्या 315711897521है और उनकी वृद्धा पेंशन स्वीकृत हुई और एक वर्ष तक वृद्धा पेंशन योजना का लाभ भी यूनियन बैंक की लोहरा शाखा में मिला लेकिन लगभग 6-7 माह पूर्व ब्लॉक द्वारा सत्यापन में ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार द्वारा मुझे मृतक दिखा दिया गया। जबकि मेरे द्वारा जिंदा होने का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की प्रति भी ग्राम विकास अधिकारी को दी गई थी। यही नहीं गांव के कई लोग जैसे ललई निषाद पुत्र रामदवर,रामदुलार पुत्र माताबदल, धनदेई पत्नी सतई आदि लोगो के भी साथ यही हुआ। उक्त लाभार्थी भी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे लेकिन इस ग्राम विकास अधिकारी द्वारा इन लोगों को भी मृतक दिखा दिया गया। इस मामले में पीड़ित द्वारा कई बार ब्लॉक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़ के कार्यालय मे इस मामले में प्रार्थना पत्र भी दिया गया।लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित ने अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है कि उनको योजना का लाभ दिलाने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ।हालांकि सत्यापन के दौरान किसी भी ज़िंदा व्यक्ति को मृतक करना यह विभाग के लिए आम बात है। एक ऐसी ही ग्राम पंचायत पकरडीहा की लाभार्थी संतला पत्नी हौशला वर्मा को भी 6 माह पूर्व जिंदा होने के वावजूद मृतक कर दिया गया था। मामले में खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। द्वारा यदि प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो कार्रवाई जरूर करेंगे। वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कोविड-19 नियमों के तहत गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Mon Jun 7 , 2021
गर्भवती महिलाओं को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों के संपर्क में लगातार रहना चाहिए: सीडीपीओ। प्रखंड रिपोर्टर-विक्रम कुमार नवजात शिशुओं को जन्म से लेकर छह महीने तक माँ का दूध पिलाना अनिवार्य: मनीषा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सोमवार को गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान […]

You May Like

advertisement