आज़मगढ़:अपराधिक कार्य करने वालों का थाना तरवा क्षेत्र में दहशतगर्दी की दहशत कायम – शिवमोहन शिल्पकार

लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड आजमगढ़ पर अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा का संयुक्त बैठक संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता अवधेश शिल्पकार संचालन राजेश विश्वकर्मा ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव मोहन शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष लोजपा एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज हमारे समाज में अनेक कुर्तियों ने जन्म ले लिया है जिसको हम लोगों को मिलजुल कर समाप्त करना होगा हम लोग युवा वर्गों को आगे बढ़ कर आना होगा तब जाकर अपने हक अधिकारों की प्राप्ति होगी हमारे वर्गों के लोगों द्वारा 2014 की सरकार को बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही साथ 2017 की सरकार उत्तर प्रदेश भी बनवाने का काम किया और पुनः राजग कि सरकार 2019 में बनवाने का काम किया यह सब बनने के बावजूद भी हमारे समाज का अस्तित्व कहीं भी नहीं दिख रहा है आज अपने ही सरकार में विश्वकर्मा बंधुओं को उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है अभी हाल में आजमगढ़ जनपद के थाना तरवा में विश्वकर्मा परिवार के ऊपर उनके घरों में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ लूटपाट मचाया गया खुलेआम अवैध असलहों का प्रदर्शन किया गया किसी तरह परिजनों ने 112 नंबर डायल पुलिस को फोन करके सूचना दिया ओके की हालत देखकर परिजनों का हॉस्पिटल ले जाकर दवा इलाज कराया गया थाने पर लाकर उनका एनसीआर दर्ज कर झुनझुना पकड़ा दिया गया! अपराधिक कार्य करने वालों का थाना तरवा क्षेत्र में दहशतगर्दी की दहशत कायम है तरवा थाना अध्यक्ष के प्रक्रिया से विश्वकर्मा परिवार डर और भय से ग्रसित है हम अपने प्रेस मीडिया बंधुओं के माध्यम से एसपी महोदय से आग्रह करना चाहूंगा इस मसले को गंभीरता पूर्वक ले और और उनको न्याय दिलाने का काम करें यह बड़े खेद की बात है करिब15 दिन बीत गया फिर भी वहां के थाना अध्यक्ष पीड़ित परिजनों से मिलने का काम नहीं किया यह दुर्भाग्यपूर्ण है या विश्वकर्मा वंश के लोगों को कमजोर समझा जा रहा है ऐसा न समझा जाए हम लोग भारत के संविधान के अनुरूप काम करते हैं और लोकतंत्र पूरा विश्वास रखते हैं इसका यह मतलब नहीं कि हमारे ऊपर अत्याचार पर अत्याचार हो जो बर्दाश्त ना हो पाए साथ ही साथ हम लोग दिनांक 9 अगस्त 2021 को अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर न्याय प्रक्रिया को सुचारू करने की मांग करेंगे ताकि क्षेत्र में फैले दहशत को खत्म किया जा सके ताकि आम जनमानस में शासन सत्ता एवं उत्तर प्रदेश सरकार की छवि न्याय प्रिय बनी रहे!
कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री:- मंगेश विश्वकर्मा, संतोष शिल्पकार, मनोज विश्वकर्मा, राम लगन विश्वकर्मा, वासुदेव ठठेरा, इजहार अहमद उर्फ तिरंगा जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रचार मंत्री गोविंद ठठेरा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:खराब पड़े सरकारी हेडपंप को ठीक करने कि मांग को लेकर आज इलाके के युवाओं ने भाजपा के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान को सौंपा ज्ञापन

Sat Aug 7 , 2021
रिपोर्टर,जफर अंसारी स्थान, लालकुआ ,लालकुआ विधानसभा क्षेत्र बिन्दूखत्ता के हाटाग्राम इन्द्रानगर प्रथम में बीते कुछ माह से खराब पड़े सरकारी हेडपंप को ठीक करने कि मांग को लेकर आज इलाके के युवाओं ने भाजपा के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान को ज्ञापन सौपा जिसमें तुरंत हेडंपप […]

You May Like

Breaking News

advertisement