आज़मगढ़:आफत बनी बरसात, कच्चा मकान हुआ जमींदोज,बाल बाल बचे लोग

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी जीवधन मौर्य का गांव में बना काफी पुराना मकान बारिश की वजह से जमींदोज हो गया। संजोग अच्छा रहा कि सभी लोग बाल-बाल बच गए। चार दिन पहले हुई बरसात में जीवधन मौर्या का कच्चा मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया तथा गृहस्थी का काफी सामान कच्चे मकान के नीचे दब गया जिससे भारी नुकसान हुआ ।परिवार के उमेश मौर्या ने बताया कि बारिश की वजह से चार दिन पहले मेरा कच्चा मकान गिर गया ।आवास के लिए हमने कई बार फार्म डाला था मेरा नाम भी लिस्ट में आया था परंतु पता नहीं क्यों मेरा नाम लिस्ट से ही काट दिया गया जिससे अभी तक आवास नहीं मिला। पूर्व ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की चूक की वजह से मेरा नाम लिस्ट से कट गया जिससे मुझे आवास नहीं नसीब हुआ और मेरी स्थिति भी ऐसी नहीं है कि मैं घर बनवा सकूं ।ऐसे में उम्मीद है कि शासन के लोग मदद करें जिससे मुझे आवास मिल सके और परिवार के साथ रह सकूं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आवास के नाम पर केवल धांधली हो रही है जो पात्र हैं उन्हें आवास से वंचित रखा जाता है वही जो अपात्र लोग हैं उन्हें आवास जैसी सुविधाएं शौक में आकर दे दी जाती हैं। ऐसे में गरीब परिवार तक आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिलता जिससे गांव के गरीब तबके के लोग वंचित रह जाते हैं। जबकि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि हर गरीब परिवार को छत नसीब हो। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:सड़क पर गंदगी और कचरे तथा साफ सफाई के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Mon Aug 16 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़बता दें कि क्षेत्र के भगतपुर गांव में हनुमान मंदिर के पास गंदगी व कचरे को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। जबकि बरसात के मौसम में रास्ते पूरी तरह से कीचड़ युक्त हो गए हैं वही लोगों को आने जाने में भी काफी […]

You May Like

advertisement