आज़मगढ़:देश के समस्त विश्वविद्यालयों में सर्वप्रथम कृषि महाविद्यालय आज़मगढ़ का परिणाम घोषित

आजमगढ़|आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि महाविद्यालय कोटवा आज़मगढ़ की फाइनल ईयर की परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया जा चुका है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह जी ने देश के समस्त विश्वविद्यालयों में सर्वप्रथम कृषि महाविद्यालय आज़मगढ़ का परिणाम घोषित किया है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, समस्त अधिष्ठातागण, शिक्षकगण एवं छात्र वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने संकाय के सभी सदस्यों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए बताया कि समय से परीक्षा आयोजित कराए जाने से शैक्षणिक सत्र निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया गया। ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बेहतर शिक्षा दिए जाने का निरंतर प्रयास महाविद्यालय द्वारा किया गया, समय से परीक्षा कराकर परीक्षा परिणाम घोषित कर देने से छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे। जिसका पूरा श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेन्द्र सिंह, कुलसचिव, अधिष्ठातागण एवं शिक्षकगणों को जाता है। जिनके अथक् प्रयास से समय पर परीक्षा फल घोषित किया जा सका। इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर नमन प्रीत कौर (9.058 ओजीपीए) द्वितीय स्थान पर कंचन सिंह (8.88 ओजीपीए) एवं तृतीय स्थान पर अरविन्द शुक्ला (8.30 ओजीपीए) रहे। आपको यह भी बता दे कि अरविंद शुक्ल का कैम्पस सेलेक्शन हाई फील्ड एजी कैम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड औरंगाबाद में पहले ही हो चुका है। अधिष्ठाता महोदय ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं जीवन मे अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:दुर्घटना में एक की मौत तीन घायल बच्चा बाल बाल बचा परिवार मे मचा कोहराम

Sat Jul 17 , 2021
दुर्घटना में एक की मौत तीन घायल बच्चा बाल बाल बचा परिवार मे मचा कोहराम आजमगढ़|जिले से होकर वाराणसी जाने वाले फोरलेन मार्ग पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव के समीप स्विफ्ट डिजायर कार व ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर एक की मौत तीन घायल , दो वर्ष […]

You May Like

Breaking News

advertisement