आज़मगढ़:कार्यदायी संस्थायें माहवार लक्ष्य के अनुरूप परियोजनाओं को हर हालत में पूरा करें: मण्डलायुक्त

      आज़मगढ़ 29 सितम्बर —  मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा जितनी परियोजनाओं को पूरा करने का माहवार लक्ष्य रखा गया है उन परियोजनाओं को उसी माह में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि चॅूंकि माह दिसम्बर तक प्रत्येक माह में पूर्ण किये जाने वाले कार्यों का लक्ष्य स्वयं कार्यदायी विभागों द्वारा निर्धारित किया गया हैइसलिए यदि लक्ष्य के सापेक्ष परियोजनाओं को पूरा नहीं किया जाता है तो इसके लिए कोई तर्क नहीं सुना जायेगाबल्कि सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त श्री पन्त अपने कार्यालय सभागार में मंगलवार को देर सायं मण्डल के जनपदों में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत के निर्माण कार्यों के साथ ही 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीआरआरएनएसएस-निर्माण खण्ड-2 (पैकफेड) एवं सी एण्ड डीएस के स्तर पर गत कई माह से कोई प्रगति नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व में प्रेषित पत्र के परिप्रेक्ष्य में पुनः शासन को अवगत कराने हेतु उप निदेशकअर्थ एवं संख्या को निर्देश दिया।

      मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देश के क्रम में कार्यदायी विभागों द्वारा चालू माह से दिसम्बर तक प्रत्येक माह में पूर्ण कराये जाने वाले भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण की समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि भवन निर्माण कार्य की आज़मगढ़ में 159मऊ में 80 एवं बलिया में 139 परियोजनायें स्वीकृत हैंजिसमें सापेक्ष इस माह में आज़मगढ़ में 16मऊ में 6 एवं बलिया में 4माह अक्तूबर मंे आज़मगढ़ में 22मऊ में 4 एवं बलिया 13माह नवम्बर में आज़मगढ़ में 3मऊ में 11 एवं बलिया में 7 तथा दिसम्बर में आज़मगढ़ में 44मऊ में 15 एवं बलिया में 14 परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सड़क निर्माण कार्यों से सम्बन्धित लोक निर्माण विभाग की आज़मगढ़ में 12मऊ में 21 एवं बलिया में 31 परियोजनायें तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की आज़मगढ़ में 23मऊ में 3 एवं बलिया में 11 परियोजनायें स्वीकृत हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सितम्बर में मऊ में 1 एवं बलिया में 2 सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाना है। इसी प्रकार अक्टूबर में आज़मगढ़ एवं मऊ में 2-2 कार्यनवम्बर में आज़मगढ़ में 1 एवं मऊ में 3 तथा दिसम्बर में आज़मगढ़मऊ एवं बलिया में क्रमशः 36 एवं 19 सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के सापेक्ष सितम्बर में आजमगढ़ में 19 एवं मऊ में 1अक्टूबर में आज़मगढ़ में 3 तथा दिसम्बर में आज़मगढ़मऊ एवं बलिया में क्रमशः 12 एवं 11 परियोजनाओं को पूर्ण किया जाना लक्षित हैजबक माह नवम्बर के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है। इस प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा माह दिसम्बर तक आज़मगढ़ में कुल 6मऊ में 12 एवं बलिया में 21 तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा इन जनपदों में क्रमशः 233 एवं 11 सड़कों सम्बन्धित परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने समस्त कार्यदायी विभागों को इस सम्बन्ध में निर्देश दिया कि माह दिसम्बर तक के निर्धारित लक्ष्य में न तो कोई संशोधन स्वीकार्य नहीं होगा और न ही मानक और गुणवत्ता से कोई समझौता किया जायेगा। उन्होंने एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि बलिया सड़क मार्ग पर जगह जगह सड़कें खोदकर काफी असमतल करके छोड़ दी गयी हैजिससे आवागमन में काफी दश्वारियों हो रही हैं तथा प्रायः दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने सम्बन्धित परियोजना अधिकारी को तत्काल सड़क समतल करने का निर्देश दिया तथा आगाह किया कि यदि सड़क खराब होने के कारण कोई दुर्घटना होती है तो एनएचएआई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इसी प्रकार उन्होंने आज़मगढ़-वाराणसी मार्ग को भी तत्काल ठीक कराने हेतु लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई को निर्देशित किया।

      इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्माउप निदेशकअर्थ एवं संख्या तौकीर हुसैनमुख्य अभियन्तालोनिवि एके मणिमुख्य अभियन्ता विद्युत अनूप कुमारअधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण वीके सिंह गौरउप निदेशकसमाज कल्याण सुरेश चन्दमण्डलीय अर्थ एवं संख्या डा. नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती

Thu Sep 30 , 2021
“बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती” जितना अधिक किताबों को पढ़ेंगे उतनी बैद्धिक क्षमता बढ़ेगी-अनिल वैद इप्टा ने मनाई शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयंती कोंच (जालौन) सरफ रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु ए-कातिल में है जैसे विचारों को सार्थक करने वाले क्रांतिकारी […]

You May Like

advertisement