आज़मगढ़:ट्रैक्टर ट्रॉली के टक्कर कार धू धू कर जली युवक युवती की मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली के टक्कर कार धू धू कर जली युवक युवती की मौत,

आजमगढ़ : कन्धरापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाई वे 233 पर गन्ना लादे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से कार घुसने से कार में आग लग गई और उसमें सवार लोग धू-धू कर जल गए। बताया जा रहा है कि उस पर एक महिला व एक पुरुष सवार थे और दोनों की जिंदा जलकर मौत होने की जानकारी दी जा रही है। पुलिस दोनों की शिनाख्त की। कंधरापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कप्तानगंज थाने के खरकौली की निवासिनी 25 वर्षीया दिव्या उपाध्याय कार पर सवार थी जबकि उस कार का चालक कंधरापुर थाना क्षेत्र का निवासी असलम सिद्दीकी था। बताया जा रहा है कि असलम दिव्या का चालक था लेकिन लड़की किन परिस्थितियों में अकेले आधी रात को कार से जा रही थी इसकी जानकारी की जा रही है। दोनों के परिजनों से थाने पर पूछता जारी थी। घटना आजमगढ़ के कंधरापुर थाना से मंदुरी रोड पर दाना पानी ढाबा के सामने का है। रात करीब 12:00 बजे दोनों वाहन एक ही दिशा से जिला मुख्यालय की तरफ आ रहे थे। पीछे से आ रहे एक अन्य बोलेरो सवार अतरौलिया के लोहरा निवासी अंशु वर्मा ने बताया कि उनके वाहन को बलेनो कार ने ओवरटेक किया था और बलेनो की स्पीड करीब 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी। ओवरटेक करने के बाद ही वह कार आगे जाकर ट्रैक्टर ट्राली में जा भिड़ी। धमाके के साथ उसमें आग लग ग। ट्रैक्टर ट्रॉली में भी आग लग गई। अंशु वर्मा ने अपनी बोलेरो रुकी और गांव वाले भी जुट गए। किसी प्रकार से शीशा तोड़कर कार सवार लोगों को निकालने की कोशिश की गई लेकिन वह सफल नहीं हो सके। 112 पर सूचना देने के 10 मिनट में ही पुलिस आ गई। फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आई। किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया। कार सवार लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस कार को खींचकर थाने पर ले आई जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोड के किनारे लगाया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हरदा बोले कांगेस पार्टी एक है, किसी तरह की गुटबाजी नही, 2022 में भारी बहुमत से कांगेस आ रही हैं,

Sat Dec 25 , 2021
रुड़की हरीश रावत ने कहा कांग्रेस एक है देहरादून से जाने से पहले रुड़की में एक निजी होटल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का जोरदार सवागत किया गया जहाँ उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नही है और कांग्रेस एक जुट होकर 2022 का चुनाव लड़ने जा […]

You May Like

Breaking News

advertisement